शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नन्द किशोर कलाल ने इंदिरापुरम विस्तार योजना एवं एलिवेटेड रोड का किया निरीक्षण, कार्य की गुणवत्ता एवं पारदर्शिता पर दिए आदेश

 


 



                              मुकेश गुप्ता 

ग़ाज़ियाबाद, 31 अक्टूबर 2025। ग़ाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष  नन्द किशोर कलाल ने आज प्राधिकरण के सचिव  राजेश कुमार सिंह, प्रभारी मुख्य अभियंता  आलोक रंजन तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इंदिरापुरम विस्तार योजना एवं एलिवेटेड रोड पर कनावनी पुलिया के निकट निर्माणाधीन स्लिप रोड का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष  ने निर्माण कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता तथा स्थल पर उपलब्ध सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य निर्धारित समयावधि में, पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के उच्चतम मानकों के साथ पूर्ण किए जाएँ।

उपाध्यक्ष  ने कहा कि ग़ाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण की सभी परियोजनाएँ जनसुविधा एवं शहर के समग्र विकास को ध्यान में रखकर संचालित की जा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नागरिकों को शीघ्र सुविधाओं का लाभ पहुँचाने के लिए सभी परियोजनाओं को समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से पूरा किया जाए।

निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष  ने योजनाओं के अंतर्गत विकसित की जा रही अधोसंरचना एवं नागरिक सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक सुधारात्मक सुझाव भी प्रदान किए।

उल्लेखनीय है कि उपाध्यक्ष महोदय द्वारा बीती शाम प्राधिकरण कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया था। इस दौरान उन्होंने विभिन्न अनुभागों का दौरा करते हुए कर्मचारियों की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया तथा प्राधिकरण के जनसंपर्क कार्यालय का भी निरीक्षण किया।

इस अवसर पर प्राधिकरण के सचिव  राजेश कुमार सिंह, प्रभारी मुख्य अभियंता  आलोक रंजन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें