मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । नवजीवन इंटर कॉलेज फर्रुखनगर गाजियाबाद की प्रबंध कार्यकारिणी का चुनाव शनिवार 1 नवंबर को सम्पन्न हुआ । जिसमें पवन गोयल को नवजीवन इंटर कॉलेज फर्रुखनगर गाजियाबाद का प्रबंधक निर्विरोध रूप से चुना गया तथा कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकाारी भी निर्विरोध रूप से निर्वाचित हुए। पवन गोयल को पूर्व में भी निर्विरोध रूप से उपरोक्त कार्यकारिणी का प्रबंधक निर्वाचित किया गया था।
वर्तमान कार्यकारिणी में विरेन्द्र कुमार को अध्यक्ष, सुभाष त्यागी को उपाध्यक्ष, विजय कुमार गोयल जी को उप-प्रबंधक, ओमकार नाथ को कोषाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सुन्दर लाल गोयल, राकेश गर्ग, बलवीर सिंह, विशु गोयल, रणवीर सिंह, कन्हैया लाल व मनमोहन दयाल जी को निर्विरोध रूप से निर्वाचित किया गया। उक्त संस्था सन् 1940 से नवजीवन इंटर कॉलेज का संचालन कर रही हे।
कर रही हे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें