मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । राज कुमार गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गाज़ियाबाद में 21 नवम्बर को अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन एडवांसमेंट इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ए.ई.सी.ई.) की पंचम अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस 2025 का भव्य उद्घाटन संपन्न हुआ। यह सम्मेलन इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग तथा कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. आशीष कुमार सिंह (एम एन एन आई टी, प्रयागराज) एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. कुमार कृष्णन (पूर्व नासा वैज्ञानिक, यु.एस.ए.) ने दीप प्रज्वलित कर किया। दोनों ही विशिष्ट अतिथियों ने आधुनिक तकनीकी विकास, अनुसंधान एवं वैश्विक नवाचारों पर अपने प्रेरणादायक विचार साझा किए।
सम्मेलन के संयोजक डॉ. आर के यादव एवं डॉ. अमित सिंघल ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा ए.ई.सी.ई. 2025 सम्मेलन की रूपरेखा एवं उद्देश्यों से अवगत कराया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. राघवेंद्र कुमार चौधरी (आई आई टी कानपुर) रहे, जिन्होंने एम एम वेव टेक्नोलॉजी के विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की और इसके भविष्यगत उपयोग एवं शोध संभावनाओं पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में डॉ. सुजय देव एवं डॉ.पास्टर जे. आर.( द यूनिवर्सिटी ऑफ़ बतानगास, फिलीपीन्स) ने ऑनलाइन माध्यम से सम्मेलन को संबोधित किया और अपने शोध व अनुभव प्रतिभागियों के साथ साझा किए। सम्मेलन में चयनित शोध–पत्रों का वाचन किया गया, जिन्हें कार्यक्रम उपरांत ए.ई.सी.ई. एक्स्प्लोर में प्रकाशित किया जाएगा। शोध एवं तकनीकी उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की दिशा में यह आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध हुआ।
संस्थान के वाइस चेयरमैन अक्षत गोयल ने सभी कार्यक्रमों के संयोजकों एवं अन्य कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की सफलता की बधाई दी। संकाय एवं शोधार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए संस्थान के एडवाइजर डॉ. लक्ष्मण प्रसाद, निदेशक डॉ. बी.सी. शर्मा तथा कार्यकारी निदेशक डॉ. डी.के. चौहान ने वर्तमान समय में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्प्यूटर क्षेत्र की नवीन तकनीकों व चुनौतियों पर शोध करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डीन ई.आई.आई. डॉ. पुनीत श्रीवास्तव, डीन एक्रेडिटेशन डॉ. रामेन्द्र सिंह तथा डीन स्टूडेंट वेलफेयर एच. जी. गर्ग उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें