मंगलवार, 18 नवंबर 2025

सुन्दर दीप ग्रुप ऑफ इंस्टिटूशनस, गाजियाबाद के विद्यार्थियों को प्रसिद्ध सॉफटवेयर कम्पनी चेतु इंडिया प्रा० लि० मे मिला प्लेस्मेंट





                           मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । सुन्दर दीप ग्रुप ऑफ इंस्टिटूशनस, गाजियाबाद में  कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव में 17 विद्यार्थियों का प्रसिद्ध सॉफटवेयर कम्पनी चेतु इंडिया प्रा० लि० मे चयन हुआ। इस चयन प्रक्रिया मे बी.टेक.-कंप्यूटर सांइस, एम.सी.ए. एव बी.सी.ए. के छात्र-छात्राओं ने बढ चढकर हिस्सा लिया। जिसमे लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कश्न और साक्षात्कार के माध्यम से 17 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ।

इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष  महेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि सुन्दर दीप अपने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए निरन्तर प्रयासरत है जिसके फल-स्वरूप यहाँ के छात्र एवं छात्रायें देश-विदेश मे भारत का नाम रोशन कर रहे है।

इस अवसर पर सुन्दर दीप ग्रुप के चेयरमैन महेंद्र अग्रवाल, उपकुलाधिपति नितिन अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुंदरदीप समूह,  अखिल अग्रवाल, एस.डी.जी.आई. ग्लोबल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो० (डॉ०) प्रसेंनजीत कुमार, प्रो० चांसलर श्पीयूष श्रीवास्तव, आई.जी. पुलिस (से०नि०), रजिस्ट्रार डॉ० राजीव रतन, श्री बृजेन्द्र सिंह, निदेशक (ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट), प्रो. (डॉ०) मोनिका सेंगर, निदेशक इंजीनियरिंग तथा सभी कॉलेजों के निदेशक, विभागाध्यक्ष, और फैकल्टी सदस्यों द्वारा चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें