मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा द्वारा आयोजित दो दिवसीय 27वें ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन का 8 नवम्बर 2025 को लोहियानगर के अग्रसेन भवन में पं० सुभाष चन्द शर्मा महानगर अध्यक्ष की अध्यक्षता में शुभारंभ हुआ। पहले हवन किया गया, उसके बाद महानगर अध्यक्ष पं० सुभाष चन्द शर्मा की अध्यक्षता में हुए सम्मेलन का उदघाटन अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं० गोपाल दत्त शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं गोपाल दत्त शर्मा ने कहा कि अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा द्वारा आयोजित वैवाहिक परिचय सम्मेलन आज समाज की जरूरत बन गया है। परिचय सम्मेलन के माध्यम से समाज के हजारों युवाओं को योग्य जीवन साथी मिले और आज वे सफल दाम्पत्य जीवन जी रहे हैं। मुख्य अतिथि पं० श्रीचन्द्र शर्मा ने कहा इस परिचय सम्मेलन ने अभिभावकों की परेशानी को खत्म कर दिया है। अब उन्हें अपने बच्चों के लिए योग्य जीवन साथी की तलाश में इधर-उधर भटकना, नहीं पड़ता है। अति विशिष्ट अतिथि शहर विधायक पं. संजीव शर्मा ने कहा कि गाजियाबाद की यह शाखा पिछले 29 वर्षों से सम्मलेन आयोजित कर ब्राह्मण समाज के लिए सराहनीय कार्य कर रही है मेरे विचार से गाजियबाद की यह शाखा पूरे देश में सत्रैस्थ कार्य कर रही है। पूर्व मंत्री पं० सतीश शर्मा ने कहा कि इस परिचय सम्मेलन में उनके बच्चों को योग्य जीवन साथी मिल रहे हैं।
गाजियाबाद की ब्राह्मण सभा ब्राह्मण समाज के लिए केवल परिचय सम्मलेन तक ही सीमित नहीं है, बल्कि हर समाज सेवा में वह आगे है। गरीब लड़कियों की शादी हो या गरीब बच्चो को शिक्षित करने का कार्य हो, संस्था हर क्षेत्र में एक मिसाल कायम कर रही है। ऐसे महान सामाजिक कार्य के लिए संस्था के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। स्वागत अध्यक्ष रमाकांत शर्मा एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष आदेश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। जैकेजी इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। सम्मेलन का संचालन मुख्य सरंक्षक पं. जे. के. गौड़ ने किया। पं. जे. के. गौड़ ने बताया कि इस वर्ष कुल पंजीकरण 650 हुए। 2 नवम्बर तक 610 पंजीकरण हुए और शेष पंजीकरण उसके बाद हुए। 2 नवम्बर तक हुए पंजीकरण का पूरा विवरण ब्राह्मण गौरव पत्रिका में प्रकाशित होगा। उसके बाद हुए पंजीकरण का विवरण सभा की वेबसाइट www.abbmsgzb.in में नवम्बर के अंतिम सप्ताह में डाला जाएगा। परिचय सम्मेलन के पहले दिन 300 युवक-युवतियों ने अपना परिचय दिया। शेष 300 युवक-युवतियों सम्मेलन के दूसरे दिन रविवार को अपना परिचय देंगे। इस परिचय में अन्य अतिथि प० सुरेंद्र मुन्नी, प० अजय शर्मा, प० अनिल स्वामी, प० जे. के गौड़, प० जयनन्द शर्मा, प० सुभाष चंद शर्मा, प० आदेश शर्मा, प० विजय भारद्वाज, प० संदीप शर्मा, प० हरिओम शर्मा, प० राम आसरे शर्मा (मोदीनगर), प० सुभाष शर्मा, प० आशुतोष शर्मा, प० धीरज भार्गवा, प० नरेंद्र शर्मा, प० वेद प्रकाश शर्मा, प० नरेशपाल कौशिक, प० अशोक शर्मा, प० देवेंद्र भारद्वाज, प० आर एन पाण्डेय, प० देवेंद्र पाल कौशिक, प० सुभाष शर्मा, प० अमित भारद्वाज, प० आर के शर्मा, प० राजेंद्र शर्मा, प० ओमदत शर्मा, प० एम सी गौड़, प० शशिकांत भारद्वाज, प० आदेश कुमार शर्मा, प० वाई पी शर्मा, प० विनोद हितैषी, प० अतर सिंह शर्मा, प० अमित गौड़, प० अलोक शर्मा, प० गौरव शर्मा, प० जितेन्द्र शर्मा, प० संदीप






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें