रविवार, 23 नवंबर 2025

राजनगर आरडब्ल्यूए व भारतीय वैश्य ग्लोबल फाउंडेशन ने निशुल्क चिकित्सा शिविर व रक्तदान शिविर लगाया

 






                        रिपोर्ट- मुकेश गुप्ता

रामलीला मैदान में राजनगर में लगे शिविर में सैकडों लोगों ने निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया

सैकडों लोगों ने दूसरों के जीवन को बचाने के लिए रक्तदान किया

गाजियाबादःभारतीय वैश्य ग्लोबल फाउंडेशन व राजनगर आरडब्ल्यूए द्वारा रविवार को रामलीला मैदान, राजनगर में निशुल्क चिकित्सा शिविर व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  यतंती केयर फाउंडेशन व पीजीआई नोएडा के सहयोग से आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर व रक्तदान शिविर में सैकडों लोगों ने अपनी निशुलक जांच कराई। वहीं सैकडों लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि एसीपी सूर्यबलि मोर्या व निगम कार्यकारिणी उपाध्यक्ष पार्षद प्रवीण चौधरी ने किया।  राजनगर आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सीए डी के गोयल व भारतीय वैश्य ग्लोबल फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए विनय मित्तल ने बताया कि निशुल्क चिकित्सा शिविर में जनरल फिजिशियन, कार्डियोलॉजिस्ट, डायटिशियन, दंतए नेत्र रोग आदि के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवा दी। मैक्स वैशाली के आर्थाेपेडिक विशेषज्ञ डॉ निकुंज अग्रवाल, सर्जन डॉ सुनील धर, मैक्स वैशाली के फिजियोथरेपी विशेषज्ञ डॉ संजय सिरोही, त्वचा एवं योन रोग विशेषज्ञ डॉ हर्षवर्धन, स्त्री रोग विशषज्ञ डॉ सुचित्रा वर्मा, डॉ शीतला प्रसाद,डॉ गौरव मिनोचा ने आदि रोगियों की जांच करने के साथ उन्हें विभिन्न रोगों से बचाव के टिप्स भी दिए। शिविर में बीएमडी, ईसीजी, ब्लड प्रेशर टेस्ट, शुगर टेस्ट, कोलेस्ट्रॉल आदि जांच निशुल्क की गई। रक्तदान शिविर पीजीआई नोएडा के विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में लगाया गया। शिविर से एकत्रित रक्त का उपयोग पीजीआई नोएडा द्वारा कैंसर पीडित बच्चों को नया जीवनदान देने के लिए किया जाएगा। चिकित्सों के सुझाव पर ईआरडी केयर फाउंडेशन के सहयोग से 10 वॉकिंग स्टिक एवं 2 व्हीलचेयर का वितरण भी किया गया। उन्होंने बताया कि राजनगर आरडब्ल्यूए व भारतीय वैश्य ग्लोबल फाउंडेशन स्वस्थ समाज व स्वस्थ देश अभियान के तहत लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का अभियान चला रहे हैं। उसी कडी में रविवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 

शिविर में राजनगर आरडब्ल्यूए के महामंत्री अमरीश कुमार त्यागी, कोषाध्यक्ष प्रभाकर त्यागी, उपाध्यक्ष डॉ एस एस पुरी, मीडिया प्रभारी सुनील दत्त, पंकज भारद्वाज, गोल्डी सहगल, ओमप्रकाश भोला, सौरभ गर्ग, राजनगर रामलीला समिति के अध्यक्ष जय कुमार गुप्ता, दीपक कांत गुप्ता, जीपी अग्रवाल, सिमरन रंधावा,  भारतीय वैश्य ग्लोबल फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री अखिलेंद्र गर्ग, जितेंद्र गर्ग, अंजू मित्तल, अजय गोयल, पीयूष गोयल, अंकित सिंघल आदि ने सहयोग दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें