मुकेश गुप्ता
मोदीनगर । वंचित बालिकाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से नव्या मोदी ने अपनी मित्रों रिहाना, अरज़ोई, काइरा और ज़िया के साथ मिलकर एक सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। यह परियोजना गिन्नी मोदी डिग्री कॉलेज में संचालित की जा रही है, ताकि लाभार्थियों को एक सुरक्षित और सहयोगपूर्ण सीखने का वातावरण मिल सके।
नव्या, मानव मोदी की पुत्री और डीके8 मोदी की पोती, ने इस पहल का नेतृत्व किया और क्राउडफंडिंग के माध्यम से सिलाई मशीनें दान करने के लिए आवश्यक धनराशि जुटाई। इस परियोजना का उद्देश्य इन बालिकाओं को ऐसे व्यावहारिक कौशल प्रदान करना है, जिनसे वे भविष्य में स्वावलंबी बनकर देश के विकास में अपना योगदान दे सकें।
नव्या और उनकी मित्र हर सप्ताह मोदीनगर आकर इन बालिकाओं को हाथों-हाथ प्रशिक्षण देंगी, ताकि वे सिलाई से जुड़े आवश्यक कौशल आत्मविश्वास के साथ सीख सकें और निखार सकें। इस पहल के बारे में बात करते हुए नव्या ने कहा कि उन्हें आशा है कि “यह केंद्र उन युवा बालिकाओं के लिए एक ऐसा स्थान बनेगा जहाँ वे आत्मविश्वास, कौशल और अपने भविष्य को संवारने का अवसर प्राप्त करें।”

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें