मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल, इंदिरापुरम में आज शनिवार 15नवंबर को Folk Tales – Flames of Wisdom विषय पर भव्य वार्षिक कक्षा प्रस्तुति का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन जे. के. गौड़, डायरेक्टर वरुण गौड़ एवं प्रधानाचार्या श्रीमती निधि गौड़ ने सभी अभिभावकों का हार्दिक स्वागत किया और अपने प्रेरक शब्दों से छात्रों का उत्साहवर्धन किया। इस वार्षिक प्रस्तुति में कक्षा 3, 4 और 5 के विद्यार्थियों ने दो शिफ्टों में अपनी सृजनात्मकता और सीख को उत्साहपूर्वक प्रस्तुत किया। प्रथम शिफ्ट प्रातः 9:30 से 11:30 बजे तक तथा द्वितीय शिफ्ट अपराह्न 1:00 से 3:00 बजे तक संपन्न हुई। छात्रों ने तेनाली रामन और अकबर–बीरबल की रोचक कथाओं पर आधारित नाट्य प्रस्तुति दी, जिसकी कथावाचन शैली को विक्रम और बेताल ने जीवंत बना दिया। इसके साथ ही मनमोहक नृत्य, सुरम्य संगीत तथा ऊर्जावान योग प्रस्तुति ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम ने न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को उजागर किया, बल्कि भारतीय लोककथाओं की ज्ञानवर्धक परंपरा को भी सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्या श्रीमती निधि गौड़ ने सभी अभिभावकों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
इस अवसर को और विशेष बनाया सपल एजुकेशन सेंटर, म्यांमार की वर्चुअल सहभागिता ने। उनके प्रोत्साहन भरे संदेशों ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया और उनके प्रयासों की सराहना की। इस अंतरराष्ट्रीय सहभागिता ने विद्यार्थियों में वैश्विक एकता और आत्मविश्वास की भावना को और सुदृढ़ किया। विद्यालय में आयोजित यह वार्षिक कक्षा प्रस्तुति बच्चों के लिए रचनात्मकता और ज्ञान को अभिव्यक्त करने का एक उत्कृष्ट मंच सिद्ध हुई। शिक्षकों और अभिभावकों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा, आत्मविश्वास और सीखने के आनंदपूर्ण वातावरण की सराहना की। यह कार्यक्रम विद्यालय की उस प्रतिबद्धता को पुनः सशक्त करता है, जिसके तहत विद्यालय अपने विद्यार्थियों के समग्र विकास, रचनात्मक सोच, ज्ञान-विस्तार और वैश्विक दृष्टिकोण को निरंतर प्रोत्साहित करता है।




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें