मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । एस. डी. जी. आई. ग्लोबल यूनिवर्सिटी, गाजियाबाद के अंतर्गत संचालित सुंदरदीप फार्मेसी कॉलेज ने बी. फार्म द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया। यह भ्रमण नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ यूनानी मेडिसिन, गाजियाबाद में संपन्न हुआ।
इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को यूनानी चिकित्सा पद्धति के सिद्धांतों और उसकी व्यवहारिक प्रक्रिया से परिचित कराना था। इससे छात्रों को पारंपरिक औषध निर्माण, मानकीकरण, गुणवत्ता नियंत्रण और उपचार पद्धतियों के बारे में व्यावहारिक जानकारी मिली। इस अनुभव ने छात्रों को आधुनिक फार्मेसी विज्ञान और पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली के बीच के संबंधों को समझने में मदद की।
भ्रमण का संचालन प्रो. आर. डी. गुप्ता, निदेशक (सुंदरदीप फार्मेसी कॉलेज) के निर्देशन और सुश्री सुष्मिता मिश्रा, सहयोगी प्राध्यापक एवं गतिविधि संयोजक के मार्गदर्शन में किया गया।
भ्रमण के दौरान फैकल्टी सदस्य डॉ. नितिन कुमार (प्रोफेसर, एस.डी.पी.सी.), सुश्री नेहा जैन (एसोसिएट प्रोफेसर, एस.डी.पी.सी.), सुश्री खुशबू बंसल (असिस्टेंट प्रोफेसर, एस.डी.पी.सी.) और स्टाफ सदस्य श्री कपिल छात्रों के साथ उपस्थित रहे। सभी शिक्षकों ने छात्रों को संस्थान के विभिन्न विभागों का भ्रमण कराया और वहां के विशेषज्ञों से बातचीत के माध्यम से पारंपरिक औषध विज्ञान की उपयोगी जानकारी दिलाई।
प्रो. आर. डी. गुप्ता ने कहा कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी होते हैं। ये न केवल उन्हें भारतीय पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली की वैज्ञानिक समझ देते हैं बल्कि उन्हें एक जिम्मेदार और दक्ष फार्मासिस्ट बनने के लिए प्रेरित भी करते हैं।
इस भ्रमण के सफल आयोजन में संस्थान के चेयरमैन एवं चांसलर महेन्द्र अग्रवाल, वाइस चेयरमैन अखिल अग्रवाल, प्रो-चांसलर नितिन अग्रवाल, प्रो-चांसलर (एडमिन) विमल कुमार शर्मा, प्रो-चांसलर (प्लानिंग) पीयूष श्रीवास्तव, वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) परसंजीत कुमार, डीन अकैडमिक्स डॉ. ए. शनमुगनाथन और रजिस्ट्रार डॉ. राजीव रतन का निरंतर मार्गदर्शन और प्रोत्साहन प्राप्त हुआ।
छात्रों ने इस भ्रमण को बहुत ही ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें भारतीय पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली को आधुनिक दृष्टिकोण से समझने और अपने पेशेवर विकास की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें