रविवार, 9 नवंबर 2025

सांगवान स्पोर्ट्स एकेडमी का पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने किया उदघाटन, "खेल-कूद स्वस्थ शरीर की चाबी हैं :- मनोज धामा




                               मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद/ लोनी ।  लोनी बार्डर स्थित क्षेत्र मे सांगवान स्पोर्ट्स एकेडमी का पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने पूजा पाठ कर हवन आहूति देते हुये शुभारंभ किया ।

इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा का एकेडमी के पदाधिकारीयों ने बुके देकर व फूल-माला पहनाकर स्वागत किया । 

मनोज धामा ने स्पोर्टस एकेडमी का जायजा लेते हुये कहा कि शारीरिक विकास के लिये मानव जीवन मे खेल-कूद का बेहद ही महत्वपूर्ण योगदान होता है ।

एक स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क का भी निवास होता है जो व्यक्ति के चरित्र निर्माण मे बहुत ही आवश्यक है ।

इस अवसर पर मनोज धामा ने एकेडमी के पदाधिकारीयों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि आप जैसे साथियों के दूारा लोनी के युवाओं के लिये एक अच्छी पहल की जा रह है जिसमे एकेडमी के माध्यम से युवा वर्ग खेल के प्रति जागरूक होगा तथा यहां पर आकर प्रोफेशनल खेलों की ट्रेनिंग लेंगे तथा आने वाले समय मे लोनी के पहले से अधिक खिलाडी बडे स्तर पर जाकर खेलों मे पदक जीतकर अपना व परिवार व लोनी क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे । 

इस अवसर पर नितिन सांगवान,सुभाष राणा, सोती धामा, रणविजय सिंह सहित एकेडमी के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें