मंगलवार, 11 नवंबर 2025

यशोदा मेडिसिटी ने मनाया इंटरनेशनल इंफेक्शन प्रिवेंशन वीक 2025, “Stand UPPP for Infection Prevention” थीम के साथ नर्सिंग टीम ने मरीज़ सुरक्षा का संदेश मजबूत किया

 



                            मुकेश गुप्ता

गाज़ियाबाद । यशोदा मेडिसिटी में इस वर्ष इंटरनेशनल इंफेक्शन प्रिवेंशन वीक (IIPW) 2025 को वैश्विक थीम “Stand UPPP for Infection Prevention” के साथ 11 नवंबर को मनाया गया। पूरे सप्ताह अस्पताल में ऐसे कार्यक्रम आयोजित हुए जिनका उद्देश्य संक्रमण रोकथाम और सुरक्षित उपचार प्रक्रियाओं के महत्व को और अधिक प्रभावी तरीके से सामने लाना था।

इस दौरान नर्सिंग टीम ने सक्रिय रूप से भाग लेते हुए हाथ स्वच्छता, संक्रमण से बचाव और मरीज़ सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण संदेशों को सरल, स्पष्ट और आकर्षक रूप में प्रस्तुत किया। उनके प्रयासों ने इंफेक्शन प्रिवेंशन की जागरूकता को और प्रभावी बनाया।

कार्यक्रम में नरेंद्र कुमार कश्यप, माननीय मंत्री, बैकवर्ड क्लास वेलफेयर एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उत्तर प्रदेश भी उपस्थित रहे। उन्होंने यशोदा मेडिसिटी द्वारा किए जा रहे इस प्रयास की सराहना की और नर्सिंग समुदाय के समर्पण को प्रशंसनीय बताया।

इस अवसर पर डॉ. पी.एन. अरोड़ा, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, यशोदा ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स, एवं डॉ. उपासना अरोड़ा, मैनेजिंग डायरेक्टर, यशोदा ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स भी उपस्थित रहीं। दोनों ने नर्सिंग टीम द्वारा किए गए योगदान और उनकी सक्रिय भूमिका की सराहना की।

यशोदा मेडिसिटी अपने सतत प्रशिक्षण, जागरूकता कार्यक्रमों और सुरक्षित उपचार प्रणालियों के माध्यम से मरीज़ सुरक्षा और संक्रमण से बचाव को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।

डॉ. पी.एन. अरोड़ा ने कहा कि “इंफेक्शन प्रिवेंशन केवल एक चिकित्सा प्रक्रिया नहीं, बल्कि अस्पताल संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है। हर नर्स, हर डॉक्टर और हर हेल्थकेयर वर्कर की जागरूकता से ही हम मरीज़ों को सुरक्षित और बेहतर उपचार उपलब्ध करा सकते हैं। यशोदा मेडिसिटी इसी दिशा में निरंतर  काम कर रहा है”

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें