रिपोर् -मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद, 30 नवम्बर 2025: चिल्ड्रन्स एकेडमी द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार में अपने 40वें स्थापना दिवस का शनिवार को भव्य आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया। स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम "आरम्भ" शीर्षक से प्रस्तुत किया गया, जो मानव जीवन की किशोरावस्थापर आधारित था।
कार्यक्रम में भारतीय जल सेना के रियर एडमिरल श्रीराम अमूर (VSM) मुख्य अतिथि के रूप में तथा हार्टफुलनेस संस्था के वी. श्रीनिवासन सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर पी.एस. राणा. एकेडमिक डायरेक्टर हर्ष राणा, तथा प्रधानाचार्या श्रीमती कमलेश राणा महित अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों द्वारा संगीतमय प्रस्तुति से हुआ, जिसमें विभिन्न वाद्ययंत्रों पर सुमधुर संगीत ने दर्शकों का मन मोह लिया। इसके पश्चात स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।
मुख्य नाट्य प्रस्तुति में किशोरावस्था के विविध भावों को नव रसों के माध्यम से मनोरंजक, रोचक और प्रेरणादायक शैली में प्रस्तुत किया गया। नाटक ने उपस्थित दर्शकों और अतिथियों को मोह लिया।
वार्षिक रिपोर्ट विद्यालय के एकेडमिक डायरेक्टर हर्ष राणा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें उन्होंने गत वर्ष की उपलब्धियों, सफलताओं और विभिन्न आयामों में विद्यालय की प्रगति का उल्लेख किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीराम अमूर एवं सम्मानित अतिथि वी श्रीनिवासन ने विद्यार्थियों की प्रस्तुति की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे प्रेरणादायक कार्यक्रम बच्चों के व्यक्तित्व और चिंतन को समृद्ध करते हैं। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और छात्रों को उत्कृष्ट आयोजन के लिए बधाई दी। कार्यक्रम का समापन पर विद्यालय के डायरेक्टर पी.एस. राणा ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और दर्शकों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का औपचारिक समापन किया।








कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें