बुधवार, 19 नवंबर 2025

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने की जनता से अपील, एसआईआर में करें बीएलओ का सहयोग




                              मुकेश गुप्ता

एसआईआर में निर्वाचकों की भागीदारी एवं सहभागित अपेक्षित:  सौरभ भट्ट

गाजियाबाद। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी गाजियाबाद सौरभ भट्ट, ने अवगत कराया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत गणना अवधि में बी.एल.ओ. द्वारा घर-घर भ्रमण कर निर्वाचकों को गणना प्रपत्र वितरित किये जा रहे हैं तथा भरे हुए गणना प्रपत्र निर्वाचकों से प्राप्त किये जा रहे हैं, जिसमें समस्त निर्वाचकों की भागीदारी एवं सहभागित अपेक्षित है। 

अतः जनपद गाजियाबाद के समस्त निर्वाचकों से अपेक्षा की जाती है कि घर-घर भ्रमण के दौरान भरे हुए गणना प्राप्त करने हेतु आने वाले बी.एल.ओ. को गणना प्रपत्र उपलब्ध कराते हुए उक्त गणना प्रपत्र की पावती प्राप्त करना सुनिश्चित करें। भरे हुए गणना प्रपत्र के साथ किसी भी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है। 

कृपया उक्त कार्य में सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें, जिससे विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण जैसे निर्वाचन महत्वपूर्ण एवं समयबद्ध कार्य को भारत निर्वाचन आयोगे के निर्देशानुसार पूर्ण किया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें