.. मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद। निगम की ओर से शहर के विभिन्न सोसायटियों में रहने वाले लगभग 50 लोगों को पालतू कुत्तों का पंजीकरण नहीं कराने पर नगर निगम ने नोटिस जारी किया है। वहीं नगर निगम का आनलाइन पालत कुत्तों का ऐप पिछले तीन महीने से बंद पड़ा है इसके कारण डाग लवर्स परेशान हो रहे हैं । दूसरी तरफ निगम अधिकारी लम्बें चोड़े दावे करते रहते है।इस सम्बंध में पशु चिकित्सा धिकारी त्रिपाठी ने कहा कि ऐप बंद की जानकारी नहीं है अगर बंद हैं तो उसे ठीक करवाएंगे तथा जिनका Android mobile phone 10 series का उनका पंजीकरण हो जाता हैं जिनका 15 हैं उनका नहीं होगा।
उधर उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अनुज सिंह ने बताया कि निगम की ओर से पिछले दिनों कुत्तों के पंजीकरण के लिए सोसायटियों में पोस्टर चस्पा किए गए थे। इसके साथ ही निगम की टीम लोगों को जागरूक करने के लिए भी लगातार कार्य कर रही थी। अब घर-घर जाकर निगम की टीम पालतू कुत्तों के पंजीकरण की जांच करेगी। इस दौरान अगर कोई बिना पंजीकरण के पालतू कुत्तों को पाल रहा है, तो इनपर जुर्माना लगाया जाएगा। जांच के दौरान 50 ऐसे लोग पकड़ में आए जिन्होंने पंजीकरण नहीं कराया था। उन्हें नोटिस जारी कर 15 दिन का समय दिया गया है। अगर 15 दिन में वह अपने कुत्तों का पंजीकरण नहीं कराते हैं, तो इनपर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाने का आदेश तो जारी कर दिया लेकिन ऐप चल नहीं रहा है। आज भी ऐप बंद पड़ा है जबकि अधिकारी ऐप चलने का दावा कर रहे है।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें