रविवार, 16 नवंबर 2025

यशोदा मेडिसिटी के हॉल में कायस्थ समाज के लोगों को मिला यशोद मेडसिटी का स्वास्थ उपहार




गाजियाबाद चित्रगुप्त सभा , चित्रांश चैंबर ऑफ कॉमर्स और यशोदा मेडिसिटी की एक नई पहल

"कायस्थ स्वास्थ्य संवाद" में यशोदा मेडिसिटी के विशेषज्ञों ने खोले जीवन रक्षा के नए आयाम

                                मुकेश गुप्ता

गाज़ियाबाद । यशोदा मेडिसिटी इंदिरापुरम के सभागार में स्वास्थ्य जागरूकता और सामाजिक सहभागिता का अनोखा संगम तब देखने को मिला जब चित्रांश चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं गाज़ियाबाद चित्रगुप्त महासभा के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यशोदा मेडिसिटी के विभिन्न विभागों का अवलोकन कर उपस्थित जनसमूह ने आधुनिक चिकित्सा प्रौद्योगिकी, उपचार प्रक्रियाओं और अस्पताल की विशेषज्ञ सेवाओं का प्रत्यक्ष अनुभव भी प्राप्त किया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ. संजीव सिन्हा, चीफ रेवेन्यू ऑफिसर, नगर निगम गाज़ियाबाद तथा यशोदा मेडिसिटी के चेयरमैन डॉ. पी.एन. अरोड़ा एवं सी.ओ.ओ. डॉ. सुनील डागर के पुष्पगुच्छ स्वागत के साथ हुई। मुख्य संयोजक अनुरंजन श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए मंच को गरिमा प्रदान की। अपने प्रेरक उद्बोधन में डॉ. अरोड़ा ने आश्वस्त किया कि अस्पताल सदैव समाज के लिए सहायता, उपचार और करुणा से भरी सेवाएँ प्रदान करता रहेगा। उन्होंने यशोदा मेडिसिटी की अत्याधुनिक तकनीक, विशेषज्ञ डॉक्टरों और विशेष सुविधाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि “रोगी के प्रति संवेदना ही हमारी असली पहचान है।” मुख्य अतिथि डॉ. संजीव सिन्हा ने चित्रांश समाज और यशोदा मेडिसिटी दोनों को इस पहल के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में स्वास्थ्य जागरूकता का प्रसार होता है और आपसी विश्वास मज़बूत होता है। संयोजक अनुरंजन श्रीवास्तव ने मेडिसिटी की टीम और डॉक्टरों के समर्पण की सराहना की। धन्यवाद प्रस्ताव कार्यक्रम संयोजक विवेक श्रीवास्तव विक्कू ने दिया। अस्पताल की ओर से वरिष्ठ चिकित्सकों डॉ. बीनू बाजपेई (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. अंकित भाटिया (श्वास रोग विशेषज्ञ), डॉ. रचित सक्सेना (हार्ट सर्जन), डॉ. धीरेन्द्र सिंघानिया (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ. वैभव सक्सेना (मूत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. रश्मि शुक्ला (रेडिएशन ऑन्कोलॉजी) आदि ने अपने-अपने विषयों पर महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जानकारी साझा की। उपस्थित जनसमूह ने प्रश्न–उत्तर सत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे कार्यक्रम और भी संवादात्मक और सारगर्भित बन गया। कार्यक्रम के समापन पर डॉ. सुनील डागर ने कार्यक्रम संयोजकों एवं मंच संचालक सुयश को पौधे भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही, यशोदा मेडिसिटी द्वारा समस्त कायस्थ परिवार को विशेष डिस्काउंट कार्ड प्रदान करने की घोषणा ने उपस्थित लोगों में प्रसन्नता और आत्मीयता का संचार किया। यह आयोजन केवल स्वास्थ्य जागरूकता का मंच ही नहीं रहा, बल्कि समाज, संवेदना और चिकित्सा सेवा के त्रिवेणी संगम का प्रेरणादायी उदाहरण भी बन गया, जहाँ उपचार से पहले भरोसा और मानवता की भावना को सर्वोपरि माना गया। इस अवसर पर विकल कुलश्रेष्ठ,

धीरज सहाय, कुलदीप बर्तारिया, पुनीत सक्सेना, राहुल प्रकाश, आनंद श्रीवास्तव, सुनील सक्सेना, सुशील सक्सेना, प्रशांत सिन्हा, विवेक वर्मा, डॉक्टर विवेक   सहित कायस्थ सभा के सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें