रिपोर्ट-मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । एसडीजीआई ग्लोबल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज़ ने 17 नवंबर 2025 को पिंपरी-चिंचवड़ यूनिवर्सिटी, पुणे के 23 कानून विद्यार्थियों के लिए एक शैक्षणिक इमर्शन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। इस कार्यक्रम का समन्वयन स्कूल के निदेशक प्रो. डॉ. हेमंत कुमार शर्मा और सहायक प्रोफेसर सुश्री इस्मत हेना ने किया। कार्यक्रम का उद्देश्य दोनों विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों के बीच शैक्षणिक सीख, अनुभव साझा करने और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद प्रो. डॉ. हेमंत कुमार शर्मा ने स्वागत भाषण देते हुए संस्थानों के बीच सहयोग के महत्व पर प्रकाश डाला। visiting students के सम्मान में felicitation ceremony भी आयोजित की गई।
इसके बाद लीगल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। दोनों विश्वविद्यालयों के छात्रों को एक साथ मिलाकर टीम बनाई गई,
जिससे टीमवर्क, कानूनी ज्ञान और विश्लेषण क्षमता को बढ़ावा मिला। कार्यक्रम के सांस्कृतिक सत्र में छात्रों ने अपनी-अपनी क्षेत्रीय भाषाओं में गीत, संगीत और नृत्य प्रस्तुत किए। इस गतिविधि ने विविधता और आपसी समझ को बढ़ाया और छात्रों के लिए एक मनोरंजक अनुभव रहा।
सहायक प्रोफेसर सुश्री सिमरन द्वारा वोट ऑफ थैंक्स देने के बाद फीडबैक सत्र हुआ, जिसमें छात्रों ने बताया कि इस कार्यक्रम ने उनके आत्मविश्वास, सीखने की प्रक्रिया और सोच में सकारात्मक बदलाव लाए हैं। छात्रों ने विश्वविद्यालय की मेजबानी और पूरे आयोजन की सराहना की।
कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने विश्वविद्यालय की सुविधाओं और वातावरण को समझने के लिए कैंपस भ्रमण किया। इसके बाद सभी छात्रों को माननीय चांसलर एवं चेयरमैन श्री महेन्द्र अग्रवाल जी, माननीय वाइस चांसलर प्रो. डॉ. प्रसेनजीत कुमार जी और माननीय प्रो-वाइस चांसलर (प्रशासन) श्री पियूष श्रीवास्तव जी से मिलने का अवसर मिला। उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया और बताया कि दोनों संस्थानों के बीच सहयोग आगे भी जारी रहेगा।
स्कूल ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज़ चांसलर एवं चेयरमैन श्री महेन्द्र अग्रवाल जी, वाइस चेयरमैन अखिल अग्रवाल , प्रो चांसलर नितिन अग्रवाल, वाइस चांसलर प्रो. डॉ. प्रसेनजीत कुमार जी और माननीय प्रो-वाइस चांसलर (प्रशासन) पियूष श्रीवास्तव जी के मार्गदर्शन और समर्थन के लिए हार्दिक धन्यवाद देता है। इनके सहयोग से ही कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सका।
एसडीजीआई ग्लोबल यूनिवर्सिटी आगे भी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को सीखने के नए अवसर और सहयोगपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।





कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें