गाजियाबाद, 2 नवम्बर 2025। श्री खाटू श्याम मित्र मंडल द्वारा आज गाजियाबाद में प्रेस वार्ता एवं भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संस्था के चेयरमैन ए.के. तिवारी ने बताया कि, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री खाटू श्याम मित्र मंडल अपने 21वें वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन करने जा रही है। यह वार्षिक उत्सव अत्यंत श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया जाएगा।
उन्होंने ने बताया कि यह उत्सव 7 नवम्बर 2025 को आयोजित होगा। कार्यक्रम में महंत नारायण गिरी जी महाराज एवं गिरीशनंद जी महाराज का पावन सान्निध्य प्राप्त होगा।
कार्यक्रम में श्याम जगत के भजन सम्राट नंदू भैया जी एवं प्रसिद्ध पार्श्व गायक कन्हैया मित्तल अपने मधुर भजनों से बाबा श्याम को रिझाएंगे। इनके साथ कोमल शर्मा (जयपुर), अनिल जानी (मेरठ), विशाल शैली (पटियाला) तथा मयूर जी (सोनीपत) अपनी भक्ति सुरों से वातावरण को श्याममय करेंगे।
मीडिया प्रभारी शौरभ जायसवाल ने बताया कि बाबा श्याम के लिए एक विशाल एवं आकर्षक पंडाल तैयार किया जा रहा है। कोलकाता के विशेष कारीगरों द्वारा बाबा का विशेष बागा निर्मित किया जा रहा है। बाबा को विशेष पुष्पों से सजाया जाएगा तथा 56 प्रकार के भोग अर्पित किए जाएंगे। इत्र वर्षा एवं सभी श्याम भक्तों के लिए प्रसाद एवं भोजन प्रसादम की व्यवस्था की गई है।
प्रेस वार्ता के दौरान दिल्ली गेट प्राचीन देवी मंदिर के महंत गीतानंद जी महाराज के कर-कमलों द्वारा एक पुस्तक का विमोचन भी किया गया, जिसमें श्री नंदू जी के 800 भजनों का संकलन किया गया है।
संस्था के अध्यक्ष सौरभ गर्ग ने सभी श्याम प्रेमियों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधारकर बाबा श्याम के दर्शन एवं आशीर्वाद का लाभ प्राप्त करें।
प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से अमित अरोड़ा रामकृपाल शर्मा दीपक अग्रवाल मुकेश बंसल विजय गर्ग जितेंद्र यादव राजा ओबेरॉय के के स्वामी आदि प्रमुख पदाधिकारी गण उपस्थित रहे


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें