सोमवार, 10 नवंबर 2025

सुन्दरदीप फार्मेसी कॉलेज, एसडीजीआई ग्लोबल यूनिवर्सिटी द्वारा श्री हॉस्पिटल, नोएडा में शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन




                               मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । सुन्दरदीप फार्मेसी कॉलेज, एसडीजीआई ग्लोबल यूनिवर्सिटी, गाजियाबाद द्वारा बी. फार्म प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए श्री हॉस्पिटल, नोएडा में एक शैक्षणिक भ्रमण (Educational Visit) का आयोजन किया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को अस्पताल की कार्यप्रणाली, रोगी देखभाल प्रणाली तथा व्यावहारिक फार्मेसी प्रक्रियाओं का वास्तविक अनुभव प्रदान करना था, जिससे वे सैद्धांतिक ज्ञान और व्यावहारिक स्वास्थ्य सेवाओं के बीच संबंध को बेहतर समझ सकें।

इस शैक्षणिक पहल की संकल्पना और समन्वय प्रो. आर. डी. गुप्ता, निदेशक (सुन्दरदीप फार्मेसी कॉलेज) तथा सुश्री सुष्मिता मिश्रा, एसोसिएट प्रोफेसर एवं एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर द्वारा किया गया। दोनों ही शिक्षक अनुभवाधारित शिक्षण को फार्मेसी शिक्षा का महत्वपूर्ण अंग मानते हैं और विद्यार्थियों को व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रोत्साहित करते हैं।

भ्रमण विश्वविद्यालय के सम्माननीय नेतृत्व के सतत मार्गदर्शन और समर्थन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन की सफलता में  चेयरमैन एवं चांसलर (SDES एवं SGU) महेन्द्र अग्रवाल ,  वाइस चेयरमैन (SDES) अखिल अग्रवाल जी, माननीय प्रो-चांसलर (SGU)  नितिन अग्रवाल  एवं  विमल कुमार शर्मा जश,  प्रो-चांसलर (प्रशासन)  पीयूष श्रीवास्तव , कुलपति (SGU) प्रो. (डॉ.) परसंजीत कुमार,  प्रो. (डॉ.) ए. शन्मुगनाथन

डीन अकैडमिक्स तथा माननीय रजिस्ट्रार (SGU) डॉ. राजीव रतन का विशेष सहयोग और मार्गदर्शन रहा।

भ्रमण के दौरान सुश्री राबिया चौधरी (सहायक प्रोफेसर), सचिन कुमार (सहायक प्रोफेसर) और स्टाफ सदस्य  प्रशांत विद्यार्थियों के साथ उपस्थित रहे। उन्होंने पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया, जिससे भ्रमण न केवल शिक्षाप्रद बल्कि अनुशासित और सुव्यवस्थित रहा।

छात्रों ने इस भ्रमण के दौरान अस्पताल के विभिन्न विभागों ओपीडी, आईपीडी, जनरल वार्ड, आईसीयू, ऑपरेशन थियेटर तथा फार्मेसी (जनरल एवं इन्वेंट्री) का अवलोकन किया। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों से संवाद करते हुए प्रिस्क्रिप्शन हैंडलिंग, हॉस्पिटल फार्मेसी संचालन और रोगी देखभाल प्रक्रियाओं की व्यावहारिक समझ विकसित की।

इस अनुभव ने विद्यार्थियों को फार्मासिस्ट की भूमिका को गहराई से समझने में मदद की और उन्हें भविष्य में एक सक्षम स्वास्थ्य पेशेवर बनने की दिशा में प्रेरित किया। यह भ्रमण विद्यार्थियों के लिए कक्षा से परे एक महत्वपूर्ण सीखने का अवसर साबित हुआ, जिसने उनके आत्मविश्वास और व्यावसायिक दृष्टिकोण दोनों को मजबूत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें