गाजियाबाद । (सुशील कुमार शर्मा) : रविदास कालोनी,विजय नगर स्थित इन्दु शिशु विद्या सदन (संचालित- ममता की छांव सेवा ट्रस्ट) द्वारा 15 नवंबर 2025 शनिवार को स्कूल का वार्षिकोत्सव उत्सव- भवन के हाल में मनाया गया । प्रातः काल 11:30 बजे अतिथियों द्वारा मां सरस्वती और भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का आरंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल प्रबंधक राज कुमार आर्या और प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने किया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
सर्वप्रथम गणेश जी की वंदना की प्रस्तुति आशीष,शिवम्, उमर, लकी व आशीष द्वारा की गई। निशा, लक्ष्मी, आंचल, खुशी और रिया ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। स्कूल की शिक्षिकाओं गीता , कुमारी संध्या ,प्रिया सेठी , कुमारी मुस्कान ने 'मेरे घर राम आए हैं' गीत के साथ अतिथियों का स्वागत किया। मशहूर राजस्थानी कालबेलिया नृत्य पर प्रतिज्ञा, लक्ष्मी और पलक ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। गुड मैनर्स को दर्शाते हुए एक छोटी सी नाटिका में रिया, मयंक, रितु, शिवम, विवेक, अंशुल, आस्था, गगन, नमिता, और गर्वित ने भाग लिया । आशीष द्वारा 'ओ मेरे देश मेरे..' गीत को प्रस्तुत किया गया। पहलगाम में होने वाले आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर को एक छोटी सी नाटिका के रुप में खुशी, नैना, लक्ष्मी, अनम, कुणाल, प्रिया,लकी, हनी,मयंक, गौरव, पलक, अंकुश और शिवम ने प्रस्तुत किया। 'गलती से मिस्टेक' गाने में छोटे-छोटे बच्चों ने अपने मनमोहक हाव-भाव प्रस्तुत किये। सृष्टि, रितु, शिवम, रिया, परिधि, अंशुल, मयंक,अरहान और विवेक ने दर्शकों का मन मोह लिया।
गौरव, खुशी,प्रिया, अंकुश, यामीन, लक्ष्मी, प्रतिज्ञा, पलक, मयंक, नैना, निशा और आंचल ने 'आदियोगी..' की लय पर योग के कुछ योगासनों के साथ योग नृत्य प्रस्तुत किया। 'तेरी उंगली पड़कर' गीत पर यामीन,श्लोक, पलक, मयंक, सनम, शिफा, मुस्कान, मानसी, सिया, हेमा,साक्षी, नैनसी जैसे छोटे-छोटे प्यारे बच्चों ने मां की महानता को दर्शाया। राधा- कृष्ण के फागुन के गीत पर पलक, प्रतिज्ञा, सौम्या, रिया,सलोनी और अनम की सुंदर प्रस्तुति सभी को कृष्ण भक्ति की ओर ले गई। 'पापा मेरे पापा' गाने के साथ चंचल, सोनी, डाॅली, श्लोक, कुणाल, आर्यन, सोनाक्षी, सनम, शिफा ने पिता के महत्व को दर्शाया।
सोशल मीडिया एक ऐसा जरिया है जिसमें आज सभी लोग बिल्कुल डूबे पड़े हैं बड़े हो या छोटे हो। सभी व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम इनके साथ कैसे हर समय जुड़े रहते हैं और अपने निकटतम संबंधों को भूल रहे हैं इस पर छोटे-छोटे बच्चों ने एक छोटी सी नाटिका के माध्यम से सभी के समक्ष सोशल मीडिया के शिकंजो में जड़े हुए इंसानों की तस्वीर पेश की। इसमें भाग लेने वाले कुणाल, आर्यन, अनम, डाॅली, प्रतिज्ञा, सोनाक्षी, सलोनी, पलक, आंचल और आशीष ने बहुत सुंदर तरीके से सोशल मीडिया के जाल को दर्शाया। कार्यक्रम का समापन माला,रिया और सोनी के द्वारा वंदे मातरम् गीत के साथ किया गया।
समारोह अध्यक्षा डॉ. प्रतिभा सिंघल (सेवानिवृत्त शिक्षिका कन्या वैदिक इंटर कॉलेज), कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक संजीव शर्मा व अतिथिगण कर्नल टी.पी. त्यागी (वीर चक्र), रोटे. सुभाष गुप्ता, वी.पी. गोयल , डॉ. खत्री (खत्री नर्सिंग होम), आर.के. पांडे, मुनीश अवस्थी, हरप्रीत सिंह जग्गी, वाई.के. परिहार, सचिन अग्रवाल व शिक्षाविद् जे.एल.रैना कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों और ट्रस्ट के चेयरमैन मेघ राज अरोड़ा व वरिष्ठ संरक्षक स्वरूप नारायण पिशन का स्वागत डॉ. त्रिपाठी, डॉ. आर्या, डॉ. खत्री, एस.के.नन्दा, विनोद शर्मा, सीमा शर्मा, महेंद्र खंडेलवाल, संजीव बरनवाल व बालकृष्ण कुकरेजा ने स्मृति चिन्ह व ममता की छांव सेवा ट्रस्ट का बैग व पटका पहनाकर सम्मानित किया।
महिला अतिथि प्रतिभा सिंघल और महिला पत्रकार सविता शर्मा और आर. पी. एकाडमी की प्रिंसिपल अरुणा शर्मा को ट्रस्ट और स्कूल के पदाधिकारियों और सदस्यों मंजू त्रिपाठी, सुधा रानी, कीर्ति नन्दा, सुधा खण्डेलवाल,रानी ममता, मंजू मल्होत्रा, अर्चना शर्मा, प्रीती कुकरेजा द्वारा सम्मानित किया गया।
ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एस.के.नन्दा ने ट्रस्ट का परिचय, ट्रस्ट और समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों का विवरण दिया। इस कार्यक्रम में ट्रस्ट के चेयरमैन मेघराज अरोड़ा और कोषाध्यक्ष डॉ. एम. एल. त्रिपाठी को शाॅल और माला पहनाकर सम्मानित किया।




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें