रोबोट के माध्यम से 35 फीट गहरी लाइन की हो सकती है सरलता से सफाई
बैंडीकूट रोबोट के माध्यम से हानिकारक गैस से होगा बचाव, कार्य करने वाली टीम को रहेगी आसानी--नगर आयुक्त
सीवर समस्या के समाधान के लिए रोबोट की शुरुआत पर पार्षद ने महापौर तथा नगर आयुक्त का किया धन्यवाद
मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । नगर निगम लगातार आधुनिक तकनीकी की ओर अग्रसर हो रहा है इसी क्रम में रोबोट के माध्यम से सीवर मैनहोल की सफाई का कार्य भी प्रारंभ कराया गया है, जिसकी शुरुआत वार्ड संख्या 56 अवंतिका में हुई, पार्षद मनोज त्यागी द्वारा आधुनिक तकनीकी से लैस रोबोट की शुरुआत पर महापौर तथा नगरआयुक्त का धन्यवाद किया गया, क्षेत्रीय निवासियों के सामने रोबोट के माध्यम से सीवर मैंन हाल की सफाई बहुत ही सरल और रफ्तार से हुई जिस पर गाजियाबाद नगर निगम का अच्छी पहल के लिए धन्यवाद किया गया l
महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा गाजियाबाद नगर निगम को आधुनिक तकनीकी के माध्यम से जनहित में कार्य करने के लिए मजबूती प्रदान की जा रही है, निगम की कार्यदाई संस्था वी ए टेक वेबग लिमिटेड के द्वारा सीवर समस्याओं के समाधान के लिए रोबोट की शुरुआत कराई गई है, जिससे पांचो जोन अंतर्गत जनहित में तेजी से कार्य होगा शहर वासियों को राहत मिलेगी, नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि *बैंडीकूट रोबोट के माध्यम से गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत आने वाले वार्डों में सीवर सफाई का कार्य सुविधाजनक रहेगा रोबोट में कैमरा स्क्रीन लगी हुई है जिसके द्वारा 35 फीट गहरी लाइन की स्थिति कैमरे पर देखी जा सकती है, 35 फीट लंबी लाइन की सफाई करने वाला पहला रोबोट है, जिसमें हानिकारक गैस का पता करने के लिए सेंसर भी लगे हुए हैं जिसके माध्यम से मेथेन, कार्बन मोनोऑक्साइड, अमोनिया, नाइट्रोजन, कार्बन डाइऑक्साइड, हाइड्रोजन सल्फाइड गैस की जानकारी सेंसर के माध्यम से प्राप्त हो सकेगी तथा सफाई करने वाली टीम के लिए सुविधाजनक रहेगा* रोबोट के माध्यम से शहर वासियों को भी लाभ होगा l
वार्ड संख्या 56 अवंतिका के अंतर्गत होली चौक पर सीवर मैंन हाल की सफाई रोबोट के माध्यम से हुई मौके पर क्षेत्रीय परिषद द्वारा अपने वार्ड से शुरुआत होने पर महापौर नगर आयुक्त का धन्यवाद किया तथा क्षेत्र वासियों को भी गाजियाबाद नगर निगम की योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया, पार्षद द्वारा बताया गया रोबोट के माध्यम से कम समय में सफाई हुई साथ ही जहरीली गैसों से बचाव के लिए रोबोट में लगे हुए सेंसर का इस्तेमाल भी हुआ, रोबोट के माध्यम से मैंन हॉल की सफाई को कैमरा स्क्रीन पर भी देखा गया, रोबोट पूर्ण रूप से सुविधाजनक रहेगा, महापौर तथा नगर आयुक्त का क्षेत्रीय पार्षद द्वारा धन्यवाद किया गया l



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें