गाजियाबाद । जिला टैनिस चैंपियनशिप 2025 डी पी एस , आर , एन , एक्सटेंशन गाजियाबाद में आठ अक्टूबर से आयोजित टैनिस चैंपियनशिप की व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। इस चैंपियनशिप में सात आयु वर्षों में आयोजित चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व संसद व एच, आर,आई, टी, के कुलपति डॉ अनिल अग्रवाल होंगे।
जिला टैनिस एसोसिएशन गाजियाबाद के सचिव नरेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि चैंपियनशिप में विशिष्ट अतिथि जिला खेल अधिकारी अभिषेक कुमार व डायरेक्टर कंपटीशन प्रधानाचार्या पल्लवी उपाध्याय होंगे। उन्होंने बताया कि आठ अक्टूबर को अंडर,10 व अंडर 12 आयु वर्ग के मैच होंगे। खिलाड़ियों का रिपोर्टिंग टाइम साढ़े नो बजे होगा। सम्पूर्ण चैंपियनशिप नाक, आऊट आधार पर आयोजित होगी।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें