रविवार, 5 अक्टूबर 2025

अन्तराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ग़ाज़ियाबाद ने महाराजा अग्रसेन वंशज सम्मान समारोह एवं करवाचौथ उत्सव का धूमधाम से किया आयोजन, समाज की विभिन्न हस्तियों को किया सम्मानित

 








             ‌                 मुकेश गुप्ता 

ग़ाज़ियाबाद । अन्तरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, ग़ाज़ियाबाद द्वारा आयोजित महाराजा अग्रसेन वंशज सम्मान समारोह एवं करवाचौथ उत्सव का भव्य आयोजन शनिवार, 4 अक्टूबर 2025 को अग्रसेन भवन, लोहिया नगर, ग़ाज़ियाबाद में साँय 5:00 बजे से समारोह पूर्ण तरीक़े से बनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य मंत्री  कपिल देव अग्रवाल व ग़ाज़ियाबाद की मेयर श्रीमती सुनीता दयाल द्वारा महाराजा अग्रसेन जी के चित्र के आगे दीपक प्रज्वलित करके किया गया । 

      कार्यक्रम में करवाचौथ के रंगों को बिखेरते हुए महिलाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । चम्मच दौड, रैम्प वाक , करवा चौथ क्वीन प्रतियोगिता मे समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी में पूछे गये सवाल जैसे सबसे पहले सोलह श्रृंगार किसने किये थे , उत्तर था देवी रंभा ने । 

        महिलाओं द्वारा किये गये नृत्य पर हाल तालियों से गूंज गया । महिलाओं द्वारा म्यूजिकल चेयर की थीम पर भी मजेदार खेल खेले गये । 

कार्यक्रम में पवन गुरू  , पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल,  मंत्री सतीश भराना , पूर्व मेयर आशु वर्मा, महानगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी  मंयक गोयल , समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव अभिषेक गर्ग , शिक्षा विद राम अवतार जिन्दल , अतुल जैन , राकेश छजारिया , आन्नद प्रकाश जी को सम्मानित किया गया । 


             इस अवसर पर  मंत्री कपिल देव अग्रवाल, द्वारा विचार व्यक्त करते हुए कहा की वैश्य समाज की देश की रीढ़ की हड्डी है , उन्होंने कहा पूरे देश में वैश्य समाज से कोई भी चोरी करते या भीख माँगते हुए नहीं मिला है । कार्यक्रम का संचालन दूरदर्शन एंकर रेशू त्यागी द्वारा किया गया । 

      कार्यक्रम का आयोजन अनिल अग्रवाल सांवरिया, अशोक  अग्रवाल अध्यक्ष पश्चिम उत्तर प्रदेश, अनिल कुमार गर्ग व राम अवतार जिन्दल द्वारा किया गया । महिला इकाई से ममता गर्ग, रितू गुप्ता , सीमा गोयल , दीप्ति अरोरा व अंजू अग्रवाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें