मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष एवं टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस फाउंडेशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव डॉ.अतुल कुमार जैन ने आज रामावतार जिंदल के निवास पर पहुंचकर पटका पहनाकर और पुष्प गुच्छ भेंट करके सभी तकनीकी संस्थानों और व्यापारियों की ओर से इंडिपेंडेंट स्कूल फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर डॉ.अतुल कुमार जैन ने आशा व्यक्त की कि राम अवतार जिंदल के कुशल नेतृत्व में शिक्षा जगत के क्षेत्र में उनकी क्षमता और अनुभवों का पूरा लाभ इस नए दायित्व को सफलता से निभाने में अवश्य ही मिलेगा और संगठन एक नए उच्च शिखर पर स्थान प्राप्त करेगी। छात्रों और शिक्षकों के हितों को ध्यान रखते हुए एवं उनके विकास हेतु सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे । इस अवसर पर डॉ.अतुल कुमार जैन ने बधाई देने के साथ-साथ आगामी विधान परिषद सदस्य के चुनाव के लिए लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के क्रम में शिक्षकों के अधिक से अधिक मत बनवाने के विषय में भी विस्तृत चर्चा की और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्कूलों, कॉलेजों में संपर्क करके शिक्षकों को अधिक से अधिक मत बनवाने के लिए जागरूक किया जाएगा और सभी संबंधित से संपर्क भी किया जाएगा जिससे सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करके लोकतंत्र के महत्वपूर्ण पर्व में अपनी भागीदारी और भूमिका निभा सके।
इस अवसर पर गाजियाबाद के पाइप मार्केट के अध्यक्ष रामनिवास बंसल भी मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें