मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । मिनट्स की कॉपी लेने के लिए आज फिर पार्षद वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य सदन सचिव से मिले। सदन सचिव को पत्र देते हुए पार्षदों ने मिनट्स की कॉपी की मांग की। लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। सदन सचिव ने पार्षदों को बताया कि मिनट्स कल रात इलाहाबाद चले गए है। जब आयेंगे तब मिलेंगे। पार्षदों ने मिनट्स की कॉपी निगम में होने की बात कही तो उन्होंने पत्र पर सदन सह सचिव को मार्क कर दिया। पार्षद फिर खाली हाथ अपने वार्ड में पहुंचे।
सदन सचिव ने बताया कि मिनट्स की कॉपी तो सोशल मीडिया पर है उस से काम चला लो तो पार्षद नीरज गोयल ने कहा कि पार्षदों का मिनट्स लेने का अधिकार है लेकिन उन को मिनट्स नहीं दिए गए जब की जो गोपनीय कागज है उन को सोशल मीडिया पर लीक कर दिया। मुझे लगता है यह विषय गंभीर है। मिनट्स निगम के जिम्मेदार व्यक्ति या अधिकारी के पास होने चाहिए फिर ये मिनट्स के कुछ पेज सोशल मीडिया पर लीक कैसे हुए। इस के लिए जांच होनी चाहिए साथ ही उस व्यक्ति के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही भी होनी चाहिए।
इस अवसर पर पार्षद नीरज गोयल, पार्षद हिमांशु शर्मा, पार्षद गौरव सोलंकी, पार्षद शिवम शर्मा, पार्षद ओम प्रकाश ओढ, पूर्व पार्षद डॉ मनोज गोयल, पूर्व पार्षद जाकिर सैफी, पार्षद पति पवन गौतम पार्षद राधेश्याम त्यागी आदि उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें