गौरव गुप्ता
देहरादून । महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर, आज 2 अक्टूबर को आर्यन ग्रुप संस्था द्वारा “नीर योद्धा सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर देहरादून में आई आपदा के दौरान जल आपूर्ति को सुचारु बनाए रखने और स्थानीय नागरिकों की सहायता में योगदान देने वाले जल संस्थान के कर्मयोगियों एवं माननीय पार्षदगण को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह में उपस्थित पार्षदों ने अपने संबोधन में कहा कि
“आपदा के समय हर किसी की प्राथमिकता नागरिकों को राहत पहुँचाना थी। जल संस्थान और स्थानीय प्रतिनिधियों ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि किसी भी घर तक पानी की कमी न हो। आज इस सम्मान के माध्यम से हमें गर्व और ऊर्जा मिली है।”
आर्यन ग्रुप संस्था के अध्यक्ष फ़ैज़ी अलीम ख़ान ने कहा कि “हमारे लिए यह गर्व की बात है कि संकट के समय हमारे नगर के योद्धाओं ने निस्वार्थ भाव से कार्य किया। इस सम्मान का उद्देश्य उन सभी कर्मठ लोगों के प्रयासों को समाज के सामने लाना है, जिन्होंने दिन-रात मेहनत कर शहर को राहत दी।”
संस्था के सचिव सुपोष गुप्ता व उपाध्यक्ष उपासना वर्मा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि “यह सम्मान सिर्फ एक कागज़ का प्रमाणपत्र नहीं है, बल्कि समाज की ओर से आभार का प्रतीक है। इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी कि कठिन समय में आगे आकर सेवा करें।”
सम्मानित होने वाले पार्षदों में वार्ड नंबर 1 के सुमेंद्र सुशांत बोहरा, वार्ड नंबर 4 से महिमा महिमा पुंडीर व सुधीर पुंडीर, वार्ड नंबर 6 से पार्षद मीनाक्षी नौटियाल व संजय नौटियाल, ग्राम प्रधान खेरवा गांव श्रीमती सीमा रमोला व राजेश रमोला।
सम्मानित होने वाले जल संस्थान के ए.ई अभय भंडारी ,जे.ई अनिरुद्ध भंडारी, जे.ई कृष्णकांत, जल संस्थान सनराइज एंटरप्राइजेज से सोम प्रकाश गोदियाल, नीरज सपली आयुष , राजेश रावत, पनदीप, मुरसलीन अली ,संजय सिंघानिया ,संजय रावत आदि मौजूद रहे।
समारोह में आर्यन ग्रुप के पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। संचालन आर्ट एंड ग्रुप के निकेत अरोड़ा ने किया।




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें