शनिवार, 4 अक्टूबर 2025

अग्निशमन अधिकारियों पर एनओसी के नाम पर धन वसूली के आरोप,शिकायतकर्ता को मिल रही भुगत लेने की धमकी

 

कायदा कानून को ताक पर रखकर एनओसी जारी करने के आरोप

                         मुकेश गुप्ता 

गाजियाबाद। मुरादनगर के ग्राम काकड़ा निवासी अमरेश कुमार त्यागी द्वारा फायर स्टेशन वैशाली गाजियाबाद के दमकल कर्मियों पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों में कितना दम है यह तो जांच का विषय है यदि वास्तव में अमरेश त्यागी के आरोपों में सच्चाई है तो अधिकारी सीएम योगी की जीरो टॉलरेंस की कमर तोड़ने में पीछे नहीं दिख रहे। लेकिन ताज्जुब इस बात का है कि अमरेश त्यागी द्वारा की गई शिकायत के मामले में कार्रवाई तो दूर उल्टा शिकायतकर्ता की जान पर बन आई है। अमरेश त्यागी का आरोप है कि उन्हें अलग अलग नम्बरों से शिकायत वापस लेने की धमकी के साथ जान से मारने व अंजाम भुगत लेने की चेतावनी दी जा रही है।

सत्ता धारी भाजपा से ताल्लुक रखने वाले अमरेश कुमार त्यागी सी 32 सेक्टर 59 नोएडा के एक दफ्तर में कार्यरत है। उनका कहना है कि उन्होंने 9 अप्रैल 2025 में एक शिकायत संख्या 391/छ पु-8-2025-1816665 के माध्यम से शिकायत की थी जिसमें द ग्रांड पैलेस प्लॉट संख्या 211,212 शक्तिखण्ड 2 इंदिरापुरम को 25 मई 2025 से 25 मई 2027 तीन साल की एनओसी दी गई,आरोप है कि इस गोरखधंधे में फायर स्टेशन के अधिकारियो ने सुविधा शुल्क के नाम पर मोटी रकम वसूली जिसकी शिकायत सचिव उत्तर प्रदेश से की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इसी के साथ ही मेसर्स मेपस इन प्लाट संख्या 15 सी 24 सेक्टर 15 वसुंधरा के मामले में भी कायदा कानूनों को ताक पर रख कर एनओसी जारी की गई। इसके अलावा बी 28 ब्लॉक बी डिफेंस कालोनी भोपुरा स्थित नारायणा अस्पताल ने एनओसी के लिए फायर स्टेशन कर्मियों से सम्पर्क कर आवेदन किया लेकिन यह कहकर एनओसी देने से मना कर दिया कि जब तक पिछले हिस्से में जीना(सीढियां ) नहीं बनाई जाती तब तक एनओसी नहीं दी जा सकती। आरोप है कि बाद में अग्निशमन अधिकारियों ने सांठ गांठ कर सुविधा शुल्क लेकर बिना जीना बनाए एनओसी 17 अप्रैल 2025 से 16 अप्रैल 2028 तक का अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया।

एनओसी देने में बरती गई अनियमितता की लिखित शिकायत अमरेश त्यागी ने सम्बन्धित उच्चाधिकारियों के साथ मानवाधिकार आयोग,सचिव उत्तर प्रदेश आदि से की लेकिन आज तक कोई जांच नहीं हुई। उल्टा शिकायतकर्ता को ही डराया धमकाया जा रहा है। इस मामले की भी शिकायत की गई है जिसमें भाजपा नेता संदीप कुमार त्यागी,नीरज शर्मा सहित अन्य अज्ञात की भूमिका को संदिग्ध बताते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।

एनओसी जारी करने में कोई अनियमितता नहीं--सीएफओ

इस मामले में मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने अमरेश त्यागी द्वारा लगाए आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया और कहा कि शिकायत की जांच जारी है। एनओसी जारी करने में कोई अनियमितता नहीं बरती गई है,पूरी पारदर्शिता के साथ एनओसी दी गई है। उन्होंने कहा कि शिकायत कर्ता कोई भवनस्वामी नहीं है इसलिए आरोप बेबुनियाद हैं,। पूरी जांच पड़ताल के बाद ही अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया जाता है।

सत्ता बन्धु समाचार पत्र

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें