गुरुवार, 1 दिसंबर 2022

नगर आयुक्त और क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा ने लोहा मंडी क्षेत्र का भ्रमण करके मुआयना किया--डॉ.अतुल जैन ने क्षेत्र की टूटी सड़कें और गड्ढे दिखाकर विकास कार्यों की मांग की--

 

गाजियाबाद। आज डॉ.नितिन गौड़ आई.ए.एस.नगर आयुक्त,नगर निगम गाजियाबाद और नगर निगम के अधिकारियों की टीम द्वारा गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार जैन के साथ लोहा मंडी क्षेत्र का भ्रमण करके लोहा मंडी क्षेत्र की टूटी हुई सड़कों और गड्ढे इत्यादि का मुआयना किया और धूल के कारण होने वाले प्रदूषण को भी देखा,साथ ही सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। साथ आई हुई टीम के अधिकारियों को मौके पर ही नगर आयुक्त ने दिशा निर्देश दिए आज के इस लोहा मंडी क्षेत्र के दौरे में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश कुमार झा उपस्थित रहे और नगर निगम के चीफ इंजीनियर एन.के.चौधरी, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार,जूनियर इंजीनियर राजेंद्र कुमार के साथ अन्य नगर निगम के अधिकारी भी उपस्थित रहे। गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन ने लोहा मंडी क्षेत्र के व्यापारियों,निवासियों, मजदूरों और कर्मचारियों को मूलभूत सुविधाओं के अभाव में और सड़कों के गड्ढे और क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण होने वाले वायु प्रदूषण के साथ-साथ दुर्घटना से बचाव हेतु अति शीघ्र ही विकास, निर्माण और मरम्मत के कार्य हेतु नगर आयुक्त से निवेदन किया ।सफाई व्यवस्था और प्रकाश व्यवस्था हेतु भी अधिकारियों से मांग की गई। नगर आयुक्त नितिन गौड के नेतृत्व में नगर निगम की संपूर्ण टीम ने और उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश कुमार झा ने पूरी लोहा मंडी की सड़कों और पार्कों को देखा और आवश्यक कार्यवाही हेतु आश्वासन दिया । लोहा मंडी क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल की ओर से डॉ.अतुल कुमार जैन के साथ संजय मित्तल और राकेश मित्तल भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें