गाजियाबादःट्राइडेंट स्पोटर्स कलब पर खेले जा रहे ट्राइडेंट हॉट वेदर कप के लीग मैच पॉवर प्ले क्रिकेट अकैडमी ने एलएसजी क्रिकेट अकैडमी को आसानी से हरा दिया। टीम ने मैच 6 विकेट से जीत लिया। आयोजक शुभम शर्मा ने बताया कि मैच में एलएसजी क्रिकेट अकैडमी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम की शुरूआत अच्छी रही और एक समय टीम का स्कोर 3 विकेट पर 168 रन था। इसके बाद टीम ने 7 विकेट 66 रन पर ही गंवा दिए और टीम 29.3 ओवर में 234 रन बनाकर आउट हो गई। टीम की ओर से वंश भाटी ने 52, काव्य ने 38 व वंश ने 27 रन का योगदान दिया। अभिषेक सिंह ने 8 ओवर में 6 विकेट देकर 6 विकेट लिए। देव पाराशर को 2 विकेट मिले। पॉवर प्ले क्रिकेट अकैडमी 235 रन का लक्ष्य प्राप्त करने में जरा भी मुश्किल नहीं हुई और टीम ने 34.2 ओवर में 4 विकेट पर 235 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया। कुलदीप सिंह ने नाबाद 69 रन व देव पाराशर ने नाबाद 21 रन बनाए। सौरभ ने 46 रन, यश यादव ने 31 रन व प्रखर ने 29 रन का योगदान दिया। अभिषेक सिंह को उनकी जबरदस्त गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें