रिपोर्ट--मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । गाज़ियाबाद में आयोजित 11वीं जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप के आज के मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डॉ. अनिल अग्रवाल (चेयरमैन –HRIT University, तथा पूर्व राज्यसभा सांसद) ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को गौरवान्वित किया। उन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया।
आज के इवेंट्स के परिणाम (क्रमवार)
1️⃣ Senior Category – Men’s Doubles
विजेता: ओम प्रकाश एवं रक्षक
उप-विजेता: राम प्रसाद एवं जोशुआ रावड़ा
तृतीय स्थान: देव चौधरी एवं चैतन्य
2️⃣ Senior Category – Mixed Doubles
विजेता: रक्षक एवं काव्य
उप-विजेता: अद्विता एवं आकाश
तृतीय स्थान: कीरत चौधरी एवं चैतन्य भारती
3️⃣ 40+ Category – Men’s Singles
विजेता: विकास मलिक
उप-विजेता: अजय
तृतीय स्थान: गौरव कुमार सिंह
4️⃣ 40+ Category – Men’s Doubles
विजेता: राहुल एवं सुजीत
उप-विजेता: अमित एवं रंजन
तृतीय स्थान: गौरव कुमार सिंह
5️⃣ 40+ Category – Women’s Doubles
विजेता: मधुमिता एवं दीपिका
उप-विजेता: सिमरन एवं नीतू
तृतीय स्थान: संगीता चमोली एवं सुमन सिन्हा
6️⃣ 35+ Category – Men’s Singles
विजेता: अकलेश
उप-विजेता: सुमित
तृतीय स्थान: राहुल शिशोदिया
7️⃣ 35+ Category – Men’s Doubles
विजेता: अकलेश एवं संजीव
उप-विजेता: हेमंत एवं ईशू
तृतीय स्थान: कादिम एवं विनय
8️⃣ 50+ Category – Men’s Doubles
विजेता: अरविंद कुमार एवं सुनील त्यागी
उप-विजेता: हंसवीर एवं दिनेश स्रोही
9️⃣ 50+ Category – Women’s Doubles
विजेता: प्रीति त्यागी एवं निधि
🔟 50+ Category – Women’s Singles
विजेता: रेखा सिंह
उप-विजेता: सुनीता यादव
1️⃣1️⃣ 45+ Category – Men’s Singles
विजेता: कादीम
उप-विजेता: नंद किशोर
तृतीय स्थान: अजय शर्मा
1️⃣2️⃣ 50+ Category – Mixed Doubles
विजेता: रेखा सिंह एवं सुनील दत्त त्यागी
उप-विजेता: हंसवीर एवं सुनीता
कार्यक्रम में खिलाड़ियों के उत्साह, खेलभावना और शानदार प्रदर्शन ने पूरे माहौल को ऊर्जा से भर दिया। आयोजन समिति ने उत्कृष्ट प्रबंधन के साथ प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें