शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025

बार एसोसिएशन गाजियाबाद के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और कार्यकारिणी के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह जनपद न्यायालय परिसर में सम्पन्न






                       रिपोर्ट--- मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद ।  आज शाम बार एसोसिएशन गाजियाबाद के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और कार्यकारिणी के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह जनपद न्यायालय परिसर में सम्पन्न हुआ. नवनिर्वाचित अध्यक्ष  ब्रह्मदेव त्यागी, उपाध्यक्ष  आदेश  गर्ग सचिव  वरुण त्यागी व कोषाध्यक्ष खुशनुमा परवीन सहित सभी अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों को जनपद न्यायाधीश  विनोद सिंह रावत ने शपथ दिलाई. मंच पर दाएं से आदेश गर्ग उपाध्यक्ष , ब्रह्मदेव त्यागी अध्यक्ष , मैं ,जनपद न्यायाधीश  विनोद सिंह रावत   परिवार न्यायालय के प्रमुख  मृदुल कुमार मिश्रा और एमएसीटी कोर्ट के प्रमुख  संजय वीर सिंह मंचासीन थे.मैं भी वर्ष 1983और 1985 में इस बार एसोसिएशन का अध्यक्ष रह चुका हूं. मेरी अध्यक्षता में बार एसोसिएशन की गोल्डन जुबली मनाई गई . जिसमें भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह मुख्य अतिथि और पूर्व कानून मंत्री श्री शांतिभूषण ने अध्यक्षता की थी. न्यायमूर्ति जस्टिस एचआर खन्ना सुरसिडीड न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय और प्रशासनिक न्यायाधीश पी एस गुप्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद शामिल हुए . अगले कार्यकाल में मेरे प्रयासों से गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा गाजियाबाद 70 वकीलों की नीति नगर सेक्टर 23 में एचआईजी आवास आबंटित कराए थे. इस कार्यक्रम में  मुझे विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था.

        इस अवसर पर बार एसोसिएशन के 7 वरिष्ठ अधिवक्ताओं को जनपद न्यायाधीश के द्वारा सम्मानित कराया  गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें