ग़ाज़ियाबाद । अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा वाराणसी उत्तर प्रदेश एवं पीठाधीश्वर श्री दुधेश्वर नाथ महादेव मठ के महन्त नारायण गिरी महाराज ने राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख संत और पूर्व सांसद डॉ. रामविलास वेदांती जी के गोलोक गमन का समाचार बेहद दु:खद है। यूं तो वेदांती जी से अनेक बार भेंट हुई, लेकिन श्री रामजन्म भूमि आंदोलन के समय से मित्रवत प्रेम था कई सामजिक कार्यो को हमने साथ में किया कई वर्षों का साथ रहा हमारे साथ काफ़ी सयम व्यतीत हुआ दूधेश्वर मंदिर ग़ाज़ियाबाद में श्री राम कथा का आयोजन हुआ था साथ में रहके बहुत अच्छा सानिध्य मिला बहुत ही अच्छे व्यक्तित्व के धनी थे।महाराज श्री ने बताया कि
अत्यंत दुख के साथ ये स्वीकार करना पड रहा है की हमारे 45 वर्षों के साथ को पूर्ण करके साधक सच्चे सन्त वाल्मीकि रामायण के प्रकांड विद्वान संगीतमय श्री राम कथा के प्रवक्ता राष्ट्र के लिए सदैव कार्य करने वाले सच्चे और अच्छे संत डॉ. राम विलास वेदनाती जी महाराज श्री रघुनाथ के चरणों में देव लोक गमन हो गया संत चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि भावांजली अर्पित करता हूँ भगवान वैकुण्ठ लोक में पवन आत्मा को स्थान दे|
ओम शांति ओम शांति ओम शांति

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें