रविवार, 21 दिसंबर 2025

ब्रांच राजेंद्र नगर गाज़ियाबाद के संत निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन ,81 रक्तदाताओ ने निःस्वार्थ भाव से किया रक्तदान

 


                   रिपोर्ट--मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद ।राजेंद्र नगर साहिबाबाद गाजियाबाद  21 दिसम्बर 2025ः* मानवमात्र के कल्याणार्थ सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एंव निरंकारी राजपिता रमित जी के दिव्य मार्गदर्शन द्वारा ब्रांच राजेंद्र नगर में संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा, संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा ‘रक्तदान शिविर’ का आयोजन किया गया जिसमें मिशन के 81 श्रद्धालु भक्तों ने निःस्वार्थ भाव से रक्तदान किया। रक्त संग्रहित करने हेतु जिला अस्पताल (MMG) के ब्लड बैंक की टीम डॉक्टरों सहित वहां उपस्थित हुई। 

इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सुशीला शर्मा जी (मेजर मोहित शर्मा के माता जी ) ने पहुंचकर सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया और जनकल्याण को समर्पित उनकी सच्ची सेवा भावना के लिए भूरी-भूरी प्रशंसा करी। 

कार्यक्रम के अंत में संयोजक इंद्रजीत सिंह अहलूवालिया जी द्वारा रक्तदान शिविर में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों सहित रक्तदाताओं, डॉक्टर एवं उनकी टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने बताया कि संत निरंकारी मिशन समूचे देश में रक्तदान करने में सदैव अग्रणी रहा है। मिशन द्वारा अभी तक 1833 रक्तदान शिविरों के आयोजन से लगभग 14,46,883 यूनिट ऑफ ब्लड एकत्रित किया जा चुका है। निरंकारी मिशन समाज उत्थान के लिए भी समय -समय पर अनेक परियोजनाओं को संचालित कर निरंतर निष्काम सेवाएं निभा रहा है। लोक कल्याण की भावना से युक्त यह सभी सेवाएं निरंतर जारी है।सुखजिंदर संधू 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें