सोमवार, 15 दिसंबर 2025

भारत रतन चौधरी चरण सिंह चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न

 




                          रिपोर्ट--मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । सुभाष  युवा मोर्चा -संगठन द्वारा आयोजित द्वितीय भारत रत्न चौधरी चरण सिंह चित्रकला प्रतियोगिता परमहंस पब्लिक स्कूल सेक्टर 23 संजय नगर गाजियाबाद में आज संपन्न हुई ।

चित्रकला प्रतियोगिता का शुभारंभ नरेंद्र चौधरी द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में लगभग 170 बच्चों ने विभिन्न वर्गों में भाग लिया।

भारत रत्न चौधरी चरण सिंह चित्रकला प्रतियोगिता  पांच वर्गों में आयोजित की गयी ।प्रतियोगिता के समापन पर सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण करते समय मुख्य अतिथि  पूर्व आईएएस  वी के पंवार ने कहा कि चित्रकला के माध्यम से एक मुक व्यक्ति भी अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त कर सकता है यह एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा खूब पढ़ा लिखा और एक अनपढ़ व्यक्ति भी अपने भावों को सबके समक्ष प्रस्तुत कर सकता है जो व्यक्ति सैद्धांतिक रूप से विभिन्न मुद्दों को नहीं समझ पाता वह व्यक्ति भी एक चित्र के माध्यम से उन बातों को समझ सकता है ।आज चित्रकला के क्षेत्र में उभरते हुए चित्रकारों के रूप में विद्यार्थियों का सुनहरा भविष्य है मेरी सभी शुभकामनाएं हैं सभी बच्चे आने वाले समय में अपना परचम लहराऐं एवं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर लाल रत्नाकर ने कला साहित्य के ऊपर प्रकाश डालते हुए बच्चों को कला के महत्व को समझाया और बताया कि विश्व पटेल पर व्यावसायिक रूप से भी कला का यह क्षेत्र कितना उपयोगी है, बहुत बड़े-बड़े कलाकारों की पेंटिंग करोड़ों करोड़ों रुपए में बिकती हैं और कला के माध्यम से किसी भी विषय पर की गई अभिव्यक्ति अन्य सब साधनों के मुकाबले ज्यादा बेहतर होती है पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए सुभाष युवा मोर्चा के संस्थापक सत्येंद्र यादव ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस और चौधरी चरण सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बच्चों से उनकी तरह आगे बढ़ने का आग्रह किया कि किस प्रकार कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं चौधरी चरण सिंह सर्वोत्तम शिखर तक पहुंचे अगर आप ईमानदारी से मेहनत करेंगे तो भविष्य आपका सुनहरा होगा।पुष्कर वितरण समारोह में प्रतिभागियों को डिप्टी मेयर प्रवीण चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन में सफलता का आधार होती हैं ।विशिष्ट अतिथि व्यापारी नेता नरेंद्र नंदी ने बालकों का हौसला बढ़ाने का आह्वान किया ।इस अवसर पर शिक्षाविद अमरदत्त शर्मा, किसान नेता सुधीर चौधरी, नरेंद्र चौधरी, नरेंद्र कुमार एड राजीव गौतम, श्रीमती वंदना चौधरी एडवोकेट बबीता डगर आदि ने भी संबोधित किया।

प्रतियोगिता के प्रथम वर्ग जो कक्षा एक से कक्षा 5 तक आयोजित किया गया में रिया को प्रथम पुरस्कार, दिया वर्मा को द्वितीय पुरस्कार, अंशिका अरोड़ा को तृतीय पुरस्कार, एवं जानवी, अनन्या, माही कौशिक, कृतिका एवं गौरी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। द्वितीय वर्ग जो कक्षा 6 से कक्षा 8 तक का था में शुभम भारती को प्रथम पुरस्कार, अर्जुन गिरी को द्वितिय पुरस्कार, उत्कर्ष कुमार को तृतीय पुरस्कार, प्रदान किया गया एवं वंशिका, स्वाति झा, कृष्णा, आयुषी, प्राची शाक्य को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। तृतीय वर्ग जो कक्षा 9 एवं कक्षा 10 में आयोजित किया गया उक्त में हर्ष को प्रथम पुरस्कार, शाहनवाज को द्वितीय पुरस्कार, नूपुर सैनी को तृतीय पुरस्कार एवं कपिल शर्मा, लकी, चेतना पवार, अंशिका वर्मा, एवं अनुराग को सांत्वना पुरस्कार दिया। गया एवं चतुर्थ वर्ग जो कक्षा 11 कक्षा 12 में आयोजित किया गया में शोएब को प्रथम पुरस्कार सोनल वर्मा को द्वितीय पुरस्कार और अंकुश को तृतीय पुरस्कार दिया गया इसके अलावा एक ओपन वर्ग में अभिभावकों का भी आयोजित किया गया , उक्त में भी अभिभावकों को सम्मानित किया गया।

 पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य रूप से दीपक वर्मा ,मनोज कुमार शर्मा होदिया ,राम गणेश यादव ओमप्रकाश भोला ,सुनील दत्त, रविन्द्र भारती शैलेंद्र श्रीवास्तव ,निशांत त्यागी , जेपी यादव, आरती शुक्ला, सियाराम यादव, राजेंद्र गौतम ,राजेंद्र यादव, शैलेंद्र भारती, अध्यापिका अमृता चौधरी रेखा चौधरी , रश्मि त्यागी, संजय श्रीवास्तव, ललन पांडे, प्रवीण चौधरी, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें