रिपोर्ट--मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । गाजियाबाद बधिर महिला फाउंडेशन में उमा डी सिंह निर्विरोध चुनी गई। संस्था के राकेश मार्ग कार्यालय पर चुनाव रखा गया जिस में पूरा पैनल निर्विरोध चुना गया। निर्वाचित पदाधिकारियों में चेयरमैन पुष्प तेवतिया, अध्यक्ष उमा डी सिंह, उपाध्यक्ष आरती आर्य, विभूति, जर्नल सेकेट्री अंजू बंसल, ज्वाइंट सेकेट्री सुनेना सिंह, कोषाध्यक्ष गीता, सदस्य अंजू श्रीवास्तव, निशा जैन, सलाहकार ईशा बंसल निर्विरोध चुनी गई। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष पुष्पा तेवतिया व गाजियाबाद बधिर एसोसिएशन के अध्यक्ष पार्षद नीरज गोयल सीताराम बाजार वालों ने नवनिर्वाचित कमेटी को फूल देकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने सभी मूक बधिर महिलाओं को न्याय व अधिकार दिलवाने का आश्वासन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें