बुधवार, 17 दिसंबर 2025

नगर आयुक्त ने ITMS बिल्डिंग का लिया जायजा, टीम को दिए 15 दिन में प्रोजेक्ट शुरू करने के निर्देश

 


                    रिपोर्ट--मुकेश गुप्ता

जनवरी 2026 के प्रथम सप्ताह में ITMS के माध्यम से होगी ट्रैफिक चालान की कार्यवाही

गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत लगे 1500 कैमरे को कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से एक सप्ताह में किया जाए इंटीग्रेटेड--नगर आयुक्त

गाजियाबाद । गाजियाबाद नगर निगम में पूर्ण हुई ITMS बिल्डिंग का नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, ITMS संचालन के लिए बनी बिल्डिंग में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को भी नए सिरे से स्थापित करने के लिए टीम को निर्देश दिए गए, एक ही बिल्डिंग में ट्रैफिक मैनेजमेंट के साथ-साथ म्युनिसिपल सर्विसेज की सुविधा शहर को मुहैया कराने की प्लानिंग की जा रही है, निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त द्वारा बिल्डिंग में ट्रैफिक मैनेजमेंट हेतु लगाए गए, सर्वर, स्क्रीन तथा डेस्कटॉप की व्यवस्था को देखा गया, नगर आयुक्त द्वारा टीम को 15 दिन के भीतर जनवरी 2026 के प्रथम सप्ताह में ट्रैफिक चालान की कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिए, मौके पर अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी, व अन्य विभाग की टीम उपस्थित रही।

नगर आयुक्त द्वारा गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत लगे हुए 1500 कैमरो को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से तत्काल प्रभाव से जोड़ने के लिए टीम को निर्देश दिए गए, इसके अलावा 350 कैमरा जल्द से जल्द आवश्यक स्थान पर लगाने के निर्देश भी टीम को दिए गए, जन समस्याओं के समाधान को गति देने के लिए नगर आयुक्त द्वारा इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम हेतु बनी नई बिल्डिंग में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल रूम को भी व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि समस्याओं का समाधान एक ही स्थान पर संभव हो सके, 311 एप्लीकेशन, कंट्रोल रूम, व्हीकल ट्रैकिंग मॉनिटरिंग सिस्टम को भी जनहित में एक ही स्थान पर लाने की प्लानिंग की जा रही है जिसके लिए टीम को निर्देश दिए गए हैं, मौके पर डॉक्टर अनुज व निर्माण विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।

गाजियाबाद नगर निगम लगातार शहर हित में कार्य कर रहा है वही शासन की योजना के क्रम में नए साल पर शहर को ITMS का लाभ मिलेगा तथा ट्रैफिक व्यवस्था पर कैमरों के माध्यम से ऑनलाइन नजर रखी जासकेगी, गाजियाबाद नगर निगम के साथ- साथ, विद्युत विभाग, यातायात विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, व अन्य को 10 दिन के भीतर प्रोजेक्ट प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं, मौके पर इफकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिट से मोहित गिरधर प्रोजेक्ट मैनेजर, राजीव भारद्वाज प्रोजेक्ट इंचार्ज, विकास कुमार उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें