रिपोर्ट-- मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । बेसिक शिक्षा विभाग, गाजियाबाद द्वारा आयोजित 36वीं जनपदीय बाल क्रीड़ा, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता 2025-26 का भव्य आयोजन दिनांक 09 दिसंबर 2025 को श्री गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज, लोहिया नगर, गाजियाबाद में प्रातः 11 बजे अत्यंत उत्साह और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुनील शर्मा, कैबिनेट मंत्री, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं गाजियाबाद के खेल ध्वज के ध्वजारोहण के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओ. पी. यादव तथा संचालन श्रीमती पूनम शर्मा द्वारा प्रभावी रूप से किया गया। आयोजन की जिम्मेदारी क्रीड़ा प्रभारी राजकुमार (जिला व्यायाम शिक्षक) एवं श्रीमती प्रीति सिंह (जिला व्यायाम शिक्षिका) ने सफलतापूर्वक निभाई जनपद के पाँचों ब्लॉकों के बालक और बालिकाओं ने विभिन्न खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में अद्भुत कौशल, अनुशासन और जोश का प्रदर्शन किया। विजेताओं को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र, मेडल और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। अपने प्रेरणादायक संबोधन में मुख्य अतिथि सुनील शर्मा ने कहा कि बच्चे राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति हैं। खेल और संस्कृतिक गतिविधियाँ उनके जीवन में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और सकारात्मक सोच का विकास करती हैं। आज गाजियाबाद के बच्चों ने अपने प्रदर्शन से सिद्ध कर दिया है कि वे राज्य ही नहीं, देश का गौरव बढ़ाने की क्षमता रखते हैं। मैं बेसिक शिक्षा विभाग गाजियाबाद और सभी शिक्षकों को बधाई देता हूँ कि उन्होंने बच्चों को इतना उत्कृष्ट मंच दिया।” जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओ. पी. यादव ने अपने संबोधन में कहा कि “गाजियाबाद की शैक्षिक और क्रीड़ा क्षमता अद्वितीय है। विद्यार्थी तभी आगे बढ़ते हैं जब उन्हें अवसर, दिशा और प्रोत्साहन मिलता है। आज का यह आयोजन बच्चों की प्रतिभा, मेहनत और समर्पण का सशक्त प्रमाण है। सभी क्रीड़ा शिक्षकों, ब्लॉक अधिकारियों, समन्वयकों, अभिभावकों और आयोजन टीम का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास का आधार हैं और हम इसे और मजबूत करते रहेंगे।” अपने प्रभावशाली संबोधन में सतीश कुमार पांडे ने कहा कि “यह प्रतियोगिता केवल खेल नहीं, बल्कि बच्चों के सपनों, साहस और प्रयासों का उत्सव है। जो बच्चे जीते हैं, वे प्रेरणा बनते हैं, और जो भाग लेते हैं, वे सीखते हैं—यही खेल भावना की सबसे बड़ी जीत है। मैं सभी प्रतिभागियों, विजेताओं और आयोजन टीम को इस उत्कृष्ट आयोजन के लिए बधाई देता हूँ।” कार्यक्रम में अनेक सम्मानित अधिकारी एवं विशिष्ट जन उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से— सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक गाजियाबाद सतीश कुमार पांडे, महानगर अध्यक्ष सेल्फ फाइनेंस प्रोग्रेसिव स्कूल मैनेजर्स एसोसिएशन गाजियाबाद नरेन्द्र कुमार बिल्लू, अनुज त्यागी, सहायक वित्त एवं लेखा अधिकारी विकास कुमार बघेल,ज1मुना प्रसाद (खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय, मुरादनगर), इश्क लाल (खंड शिक्षा अधिकारी भोजपुर), सर्वेश कुमार (खंड शिक्षा अधिकारी लोनी), विश्वजीत राठी (खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र), डॉ. अभिषेक यादव (खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र), सुश्री महिमा दयाल (खंड शिक्षा अधिकारी ब्लॉक भोजपुर), श्रीमती कविता चौहान (खंड शिक्षा अधिकारी ब्लॉक रजापुर), डॉ. राकेश कुमार (जिला समन्वयक समेकित शिक्षा), श्रीमती रुचि त्यागी (जिला समन्वयक MIS), टिंकू कशल (जिला समन्वयक MDM), विश्वास गौतम, कुणाल मुदगल, श्रीमती सिंपल चौधरी, श्री अनुभव गुप्ता, श्रीमती विनीता त्यागी, देवाकुर, राजकुमार, श्रीमती प्रीति सिंह, नरेश कुमार, अशोक कुमार, इमरान आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
पूरा आयोजन ऊर्जा, अनुशासन और उत्साह का ऐसा संगम रहा जिसने गाजियाबाद के शैक्षिक–क्रीड़ा क्षेत्र में एक नई पहचान स्थापित की।





कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें