शनिवार, 20 दिसंबर 2025

समाज विज्ञान संस्थान की एलुमिनाई की वार्षिक सभा 21 दिसंबर को होगी-- कुलपति प्रोफेसर आशु रानी होंगी मुख्य अतिथि--डा.अतुल जैन

 

                           रिपोर्ट--मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । समाज विज्ञान संस्थान आगरा विश्वविद्यालय वर्तमान में डॉ.भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा का एक प्रतिष्ठित संस्थान है। जिसमें समाज विज्ञान के विभिन्न पाठ्यक्रमों की पढ़ाई कराई जाती है। 

प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष 21 दिसंबर 2025 को वार्षिक आम सभा का आयोजन बसंत कुंज दिल्ली स्थित इंस्टीट्यूट फॉर स्टडीज इन इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट में किया जाएगा।  समाज विज्ञान संस्थान की एलुमनाई एसोसिएशन की प्रबंध समिति की बैठक में यह निर्णय हुआ और अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन ने अवगत कराते हुए आगे यह भी बताया की देश-विदेश में विभिन्न प्राइवेट, सरकारी और गैर सरकारी,औद्योगिक, स्वयंसेवी संगठनों इत्यादि में उच्च पदों पर कार्यरत या सेवानिवृत्ति पुरातन छात्र-छात्राएं बहुत बड़ी संख्या में इस सभा में भाग लेंगे। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर आशु रानी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें