रिपोर्ट---मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । श्री श्याम प्रभु खाटू वाले की असीम कृपा से चतुर्थ वार्षिक श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का भव्य आयोजन मंगलवार, 16 दिसंबर 2025 को भीमराव अंबेडकर पार्क, विजय नगर थाने के सामने सम्पन्न हुआ। सायं 4:15 बजे से प्रारम्भ हुआ यह दिव्य संकीर्तन प्रभु इच्छा तक चला, जिसमें श्रद्धालु देर रात तक भक्ति रस में डूबे रहे।
महोत्सव में देश के प्रख्यात भजन गायक व कलाकारों ने बाबा श्याम के दरबार में अपनी मधुर प्रस्तुतियों से भक्तों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में श्री हाऊ विलास जी महाराज, श्री शीतल पाण्डेय जी, सुश्री कोमल शर्मा जी, श्री मुरली मनोहर शरण जी, श्री विजय राजपूत जी, श्री हरविंद वाणी जी, श्री शंकर अनुराग जी सहित अनेक प्रतिष्ठित कलाकारों ने भजनों की अविरल धारा प्रवाहित की।
इस पावन अवसर पर गाजियाबाद शहर विधायक संजीव शर्मा सहित शहर की कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं। दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में सहभागिता कर बाबा श्याम के भजनों का आनंद लिया तथा प्रसाद ग्रहण किया।
महोत्सव के सफल आयोजन में रूद्र अवतार श्री बालाजी महाराज सेवा दल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आयोजकों ने समस्त श्याम प्रेमियों एवं नगरवासियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब एवं फेसबुक लाइव के माध्यम से भी किया गया, जिससे दूरस्थ श्रद्धालुओं ने भी संकीर्तन का लाभ प्राप्त किया।








कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें