रिपोर्ट--मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद। बेतहाशा हाउस टैक्स बढ़ाए जाने का लगातार विरोध किया जाता रहा है पार्षद नीरज गोयल भी सभी पार्षदों के साथ मिल कर गलत तरीके से हाउस टैक्स बढ़ाने का विरोध कर रहे है। दो माह पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के गाजियाबाद आगमन पर पार्षद वेलफेयर एसोसिएशन ने जिलाधिकारी से हाउस टैक्स विषय को मुख्यमंत्री के समक्ष रखने के लिए एक पत्र सौंपा था। तभी से मुख्यमंत्री के आगमन पर पार्षद नीरज गोयल व पूर्व पार्षद जाकिर अली को हाउस अरेस्ट कर दिया जाता है। आज नेहरू नगर, सरस्वती शिशु मंदिर में मुख्यमंत्री बैठक लेने आए तो पुलिस द्वारा तीसरी बार पार्षद नीरज गोयल सीताराम बाजार वाले को हाउस अरेस्ट कर लिया गया। हाउस अरेस्ट की सूचना मिलने पर व्यापारी नेता सुभाष छाबड़ा, अशोक चावला, राकेश स्वामी, कर्मवीर नागर, रजनीश बंसल, सुरेश गुप्ता, अधिवक्ता नवीन अग्रवाल, आरडब्ल्यूए से मुकेश कुमार, आलोक गोयल, गोपाल अग्रवाल, किराना मंडी से अवधेश सिंघल अपने मित्रों के संग पार्षद नीरज गोयल से मिलने पहुंचे। सभी ने कहा कि निगम अधिकारियों द्वारा गलत तरीके से हाउस टैक्स लगाया जाना वास्तव में गलत है। मुख्यमंत्री जी को इस विषय को संज्ञान में लेकर गाजियाबाद निवासियों को राहत देने चाहिए। पार्षद नीरज गोयल ने इंस्पेक्टर सहित सभी को फूल देकर स्वागत किया।
पार्षद हिमांशु शर्मा पार्षद वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों के साथ पार्षद नीरज गोयल से मिलने के लिए जाने लगे तो उन को भी पुलिस द्वारा उन के कार्यालय पर रोक दिया गया



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें