रिपोर्ट---मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 08 दिसंबर 2025 को जनपद गाजियाबाद में मेरठ मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ विशेष बैठक की। बैठक का आयोजन नेहरू नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में किया गया। यह बैठक SIR अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन एवं समीक्षा को लेकर आयोजित की गई, जिसमें भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसोदिया के साथ मंडल के जनपद ,गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बागपत, बुलंदशहर एवं मुजफ्फरनगर के सांसद, महापौर, विधान परिषद सदस्य, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, पंचायत प्रतिनिधि, जिलाध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्ष सहित सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार और संगठन को एक मंच पर लाकर SIR अभियान को लोकतंत्र का बूस्टर डोज़ बताते हुए इसे शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए व्यापक समन्वय, बूथ स्तर पर सक्रियता और परिणामकेंद्रित कार्यप्रणाली पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य नहीं, बल्कि राजनीतिक जनसंपर्क एवं संगठन के सुदृढ़ीकरण का महाअभियान है, जहां प्रत्येक कार्यकर्ता की भूमिका निर्णायक है।
इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गाजियाबाद में बैठक आयोजित करने के लिए आभार व्यक्त किया और आश्वस्त किया कि गाजियाबाद संगठन और कार्यकर्ता पूर्ण समर्पण के साथ SIR अभियान को 100 प्रतिशत सफलता की ओर ले जाएंगे।
वहीं क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसोदिया ने भी अपने वक्तव्य में सभी अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व और मार्गदर्शन ने संगठन को नई ऊर्जा दी है, और सभी की सहभागिता से यह अभियान निश्चित रूप से अपने लक्ष्य तक पहुंचेगा।
बैठक में जनप्रतिनिधियों के सुझावों एवं क्षेत्रीय अनुभवों पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने सभी को सतत संवाद, निगरानी, जनजागरूकता और टीम भावना के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित प्रतिनिधियों ने SIR अभियान को बूथ-स्तर तक प्रभावी बनाने तथा लोकतांत्रिक सहभागिता बढ़ाने के संकल्प के साथ बैठक का समापन किया।





कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें