रिपोर्ट--मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । आरकेजी ग्लोबल स्कूल ने अपने भव्य वार्षिक खेल महोत्सव आवाहन – द स्पोर्ट्स मीट 2025 के पाँचवें दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन किया, जिसमें खो-खो टूर्नामेंट के अंतर्गत आठ टीमों ने अत्यंत उत्साह, जोश और खेल भावना के साथ सहभागिता की।
कार्यक्रम का शुभारंभ डायरेक्टर प्रिंसिपल कैप्टन डॉ. दिनीषा भारद्वाज सिंह द्वारा सम्पन्न हुआ, जिन्होंने विधिवत् टॉस उछालकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और सभी प्रतिभागी टीमों को अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
फाइनल मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला, जिसके परिणाम इस प्रकार रहे:
• प्रथम स्थान – श्री राम पब्लिक स्कूल
• द्वितीय स्थान – रेनैसांस स्कूल
• तृतीय स्थान – केडीबी स्कूल
समापन समारोह की गरिमा को कैप्टन संदीप पांडे (सीईओ, एनसीसी), डॉ. आर. जी. गर्ग (डीन, आरकेजीआईटी) तथा डायरेक्टर प्रिंसिपल कैप्टन डॉ. दिनीषा भारद्वाज सिंह की उपस्थिति ने और वृद्धि दी। अतिथियों ने संयुक्त रूप से विजेता ट्रॉफी श्री राम पब्लिक स्कूल को प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का समापन आरकेजी समूह के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत उत्साहपूर्ण और मनमोहक चीयर डांस प्रदर्शन के साथ हुआ, जिसने पूरे वातावरण में ऊर्जा और उल्लास का संचार किया। पाँच दिवसीय इस खेल महोत्सव का सफल संचालन आरकेजी ग्लोबल स्कूल के सभी शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों की निष्ठा, समर्पण और उत्कृष्ट संगठन क्षमता के माध्यम से संभव हो पाया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें