रिपोर्ट--मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । मतदाता सूची किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था की रीढ़ होती है। सही और पूर्ण मतदाता सूची न केवल चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाती है, बल्कि हर नागरिक के मताधिकार को सुरक्षित रखने का महत्वपूर्ण माध्यम भी है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए SIR (मतदाता गहन पुनरीक्षण) अभियान पूरे क्षेत्र में विशेष गति और गंभीरता के साथ संचालित किया जा रहा है।
आज SIR कार्यक्रम के अंतर्गत डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर स्कूल, शिब्बनपुरा स्थित बूथ संख्या 323 से 335 तक विस्तृत निरीक्षण के दौरान यह साफ दिखाई दिया कि मतदाताओं में जागरूकता लगातार बढ़ रही है। BLO गंभीरता से घर-घर जाकर सत्यापन कार्य कर रहे हैं और पात्र मतदाताओं के फ़ॉर्म त्वरित गति से जमा हो रहे हैं।
शहर विधायक संजीव शर्मा जी का स्पष्ट संदेश है कि किसी भी मतदाता का वोट छूटना हमारे लोकतंत्र के साथ अन्याय है। मेरा कर्तव्य है कि विधानसभा 56 में प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल हो। SIR का उद्देश्य सिर्फ सूची सुधारना नहीं, बल्कि जनता के अधिकार को सुरक्षित करना है।
विधायक संजीव शर्मा जी ने सभी BLO को यह निर्देश दिए हैं कि सत्यापन कार्य को संवेदनशीलता और पूर्ण निष्ठा के साथ समयबद्ध तरीके से पूरा करें। विशेष रूप से नए मतदाताओं, महिला मतदाताओं और स्थानांतरित परिवारों के नाम जोड़ने को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए एक भी पात्र मतदाता छूटने न पाए।
इस अवसर पर शहर विधायक के मीडिया प्रभारी अजय चोपड़ा ने बताया कि आज रविवार होने के कारण सभी बूथों पर काफी भीड़ रही, लेकिन इसके बावजूद मतदाताओं को जोड़ने का कार्य तीव्र गति से जारी रहा। लोग स्वयं आगे आकर फ़ॉर्म भर रहे हैं और BLO का उत्साह बढ़ा रहे हैं।
SIR अभियान यह संदेश दे रहा है कि जब जनप्रतिनिधि, प्रशासन और जनता तीनों मिलकर कार्य करते हैं, तो लोकतंत्र और मजबूत होता है। विधानसभा 56 की पहचान एक सजग, जागरूक और सक्रिय निर्वाचन क्षेत्र के रूप में स्थापित हो रही है—यह सभी के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।
इस अवसर पर शहर मंडल अध्यक्ष महिम गुप्ता और प्रवासी राजेश शर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें