रिपोर्ट--मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । भाजपा संगठन में समर्पण, अनुशासन और दायित्व-निष्ठा को सर्वोच्च स्थान दिया जाता है। इसी भावना का अनुकरण ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय सह प्रभारी राजेश गुप्ता ने कर दिखाया है।
जानकारी के अनुसार, एक दिन पूर्व आयोजित एसआईआर की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने पहुंचे राजेश गुप्ता बैठक स्थल पर अचानक फिसलकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में उनका पैर टूट गया, जिसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें पूर्ण आराम की सलाह दी थी।
चिकित्सकीय सलाह और तीव्र पीड़ा के बावजूद राजेश गुप्ता ने संगठनात्मक जिम्मेदारियों को प्राथमिकता देते हुए हिम्मत नहीं हारी। अगले ही दिन उसी स्थान पर आयोजित दूसरी बैठक में वे व्हीलचेयर/सहारे के साथ पहुँचे और बैठक की संपूर्ण कार्यवाही में सक्रिय रूप से शामिल रहे। उन्होंने अपने कार्यकर्ता साथियों से मुलाकात कर संगठन द्वारा सौंपे गए सभी दायित्वों को भी तत्परता से पूरा किया।
उनकी यह कर्तव्यपरायणता और अनुशासन भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है। पार्टी के भीतर उनके समर्पण की व्यापक सराहना हो रही है और इसे संगठन के प्रति निःस्वार्थ निष्ठा का उत्कृष्ट उदाहरण माना जा रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें