रिपोर्ट--मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । आत्मनिर्भर भारत देश की प्रगति का महत्वपूर्ण लक्ष्य रहा है, परंतु यह लक्ष्य तभी सार्थक होगा जब भारत स्वस्थ होगा। स्वस्थ नागरिक ही एक सशक्त और आत्मनिर्भर राष्ट्र का निर्माण करते हैं। इसी महान उद्देश्य को केन्द्र में रखते हुए चिल्ड्रेन्स एकेडमी, प्रताप विहार में को भव्य इंटरस्कूल प्रतियोगिता ‘यूफोरिया 2025’ का आयोजन किया गया। यह दिन स्वस्थ भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित हुआ।
कार्यक्रम का विषय “स्वस्थ भारत, आत्मनिर्भर भारत: एक कदम स्वास्थ्य की ओर” रहा, जिसके अंतर्गत गाजियाबाद और नोएडा के प्रमुख विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों की प्रस्तुतियों में इस बात का स्पष्ट संदेश था कि एक स्वस्थ नागरिक ही राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दे सकता है।
इस प्रतियोगिता में डीपीएस सिद्धार्थ विहार, गौर्स इंटरनेशनल, डीपीएसजी मेरठ रोड, इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल, इंडस वैली पब्लिक स्कूल, संस्कार वर्ल्ड स्कूल, हाई-टेक वर्ल्ड स्कूल, सेंट थॉमस, बिशप पैट्रिक, विवेकानंद पब्लिक स्कूल, सेठ एम.आर. जयपुरिया सहित कई प्रतिष्ठित विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने स्वस्थ जीवनशैली, फिटनेस, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य, तथा राष्ट्रीय जिम्मेदारी जैसे विषयों पर अपने विचार रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए प्रसिद्ध फिटनेस इन्फ्लुएंसर सुश्री आंचल अनेजा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के महत्व, अनुशासन तथा फिटनेस की चुनौतियों से निपटने के व्यावहारिक सुझाव दिए। उनका प्रेरणादायक संबोधन विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उत्साहवर्धक रहा।
प्रतियोगिता का परिणाम घोषित होने पर इंडस वैली पब्लिक स्कूल, नोएडा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रोलिंग ट्रॉफी अपने नाम की।
कार्यक्रम का समापन स्कूल निदेशक हर्ष राणा और उप-प्रधानाचार्या श्रीमती किरण सिंगला के प्रेरक उद्बोधनों के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए बच्चों को स्वस्थ, सजग और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें