गुरुवार, 4 दिसंबर 2025

एसआईआर फॉर्म भरें, ताकि मतदाता सूची से नाम न कटे--जितेंद्र बच्चन



                      रिपोर्ट-- मुकेश गुप्ता

 गाजियाबाद। नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ द भारत (डिजिटल) के उत्तर प्रदेश समन्वयक जितेन्द्र बच्चन ने सभी कनिष्ठ एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों, जागरूक नागरिकों, समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों से अपील की है कि वे एसआईआर फॉर्म भरकर जमा करवाने में आम लोगों और बी.एल.ओ. का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि समय तेजी से बीत रहा है और देरी होने पर नाम कटने का खतरा पैदा हो सकता है, जो बाद में भारी पछतावा होगा।

जितेन्द्र बच्चन ने विशेष रूप से नवयुवकों से अनुरोध किया है कि वे मतदाता सूची के इस दुरस्तीकरण में आगे आएं और लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा है कि आम लोगों को भी चाहिए कि वे अपने दूसरे कार्य छोड़कर तत्काल इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को समझें और एक जिम्मेदार नागरिक बनें। इस अवसर को गंवाने की बजाय समय रहते अपना एसआईआर फॉर्म भरना आवश्यक है, ताकि आगे चलकर किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए।

प्रदेश समन्वयक व वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ द भारत के तमाम जिला समन्वयकों एवं अन्य पदाधिकारियों से भी अपील की है कि एसआईआर फॉर्म में *बी.एल.ओ.* का नाम दर्ज है। किसी भी जानकरी के लिए तत्काल उनसे संपर्क कर सकते हैं। जिलाधिकारी या संबंधित अन्य अफसरों से सहयोग ले सकते हैं। याद रखें कि यह कार्य हम सभी की सहभागिता से होना है। इसलिए हम सब मिलकर अपने लोकतांत्रिक अधिकारों को सुनिश्चित करें और मतदान प्रक्रिया को प्रभावी बनाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें