रिपोर्ट--मुकेश गुप्ता
निर्माणाधीन सड़को (जो बोर्ड से स्वीकृत हैं) पर नक्शे पास कराने के लिए लोगों को किया जाये जागरूक
गाजियाबाद । गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री नंद किशोर कलाल ने देर शाम आयोजित समीक्षा बैठक में अधीनस्थ अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक जोन प्रभारी प्राधिकरण की आय बढ़ाने के लिए किया जाए लक्ष्य निर्धारित एवं निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करना सुनिश्चित करें।
श्री कलाल ने विशेष रूप से कहा कि जिन सड़कों पर टेंडर जारी हो चुके हैं और जिनकी स्वीकृति माननीय जीडीए बोर्ड द्वारा प्रदान की जा चुकी है, उन मार्गों से सटे भू-खण्डों पर भवन निर्माण के इच्छुक लोग प्राधिकरण से नक्शा स्वीकृत करा सकते हैं।
उपाध्यक्ष ने जनता से सार्वजनिक अपील करते हुए कहा कि— “यदि कोई व्यक्ति निर्माणाधीन सड़कों के किनारे स्थित प्लॉट पर भवन निर्माण करना चाहता है, तो वह प्राधिकरण के समक्ष नक्शा अनुमोदन हेतु आवेदन करने के लिए स्वागत योग्य है। जीडीए पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा।’’
उन्होंने कहा कि इससे जहां विकास कार्य बिना बाधा के समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ेंगे, वहीं प्राधिकरण की आय में भी महत्वपूर्ण वृद्धि होगी।
बैठक में प्राधिकरण के वित्त नियंत्रक, प्रभारी मुख्य अभियंता, नगर नियोजक और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें