मंगलवार, 2 दिसंबर 2025

नगर निगम मुख्यालय में हुआ लिफ्ट का लोकार्पण, महापौर व नगर आयुक्त ने लिफ्ट का काटा रिबन

 





रिपोर्ट-मुकेश गुप्ता

मुख्यालय में आने जाने की व्यवस्था सुचारू करने हेतु तीसरी लिफ्ट शुरू

गाजियाबाद  । नगर निगम मुख्यालय में शहरवासियों का मूल सुविधाओं के लिए आना जाना लगा रहता है व आये हुए आंगतुकों के लिए नगर निगम अच्छी व्यवस्था दे ऐसा प्रयास भी रहता है और इसी के क्रम में मुख्यालय में आने जाने हेतु लिफ्ट का कार्य कराया जा रहा था जिसका कार्य पूर्ण हुआ एवं  महापौर व नगर आयुक्त ने रिबन काटकर लोकार्पण किया है जिससे आने वाले आंगतुकों को सुविधा मिल सके।

महापौर सुनीता दयाल व नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा बताया गया कि नगर निगम में विभिन्न प्रकार से आने वाले लोगो को प्रथम तल से पंचम तल तक आना जाना पड़ता है और कुछ बुजुर्ग व महिलाएं भी आती जाती हैं जिनको सीढ़ी से आने जाने में समस्या होती है एवं अधिक लिफ्ट न होने के कारण एक लिफ्ट पर बहुत भार रहता है इसलिए एक और लिफ्ट की व्यवस्था की गई है जिससे आने वाले सभी लोगो को आसानी हो सके और सुचारू व्यवस्था भी मिल सके। इस दौरान अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार,नजारत प्रभारी विपुल कुमार,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें