मंगलवार, 2 दिसंबर 2025

राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के सम्बंध में क्रियान्वयन बैठक आहूत, राष्ट्रीय लोक अदालत जनता की सेवा का एक सर्वोत्तम माध्यम: एन०सी०पाण्डेय एडीजे प्रथम,

 


                         रिपोर्ट--मुकेश गुप्ता

जनता को राष्ट्रीय लोक अदालत से सम्बंधित लाभों के प्रति किया जाएं जागरूक:  गौरव शर्मा एडीजे/नोडल अधिकारी लोक अदालत

गाजियाबाद । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार दिनांक 13.12.2025 दिन शनिवार को समय प्रातः 10:00 स्थान जिला एवं सत्र न्यायालय, जिला कचहरी गाजियाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जिसके सम्बंध में नई ​बिल्डिंग, जिला एवं सत्र न्यायालय, जिला कचहरी में एन०सी०पाण्डेय एडीजे प्रथम एवं  गौरव शर्मा एडीजे/नोडल अधिकारी लोक अदालत की संयुक्त अध्यक्षता में व श्रीमती नेहा भनोदिया प्रभारी सीजेएम व श्री कुमार मिताक्षर सचिव डीएलएसए की गरिमामयी उपस्थित में राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के सम्बंध में क्रियान्वयन बैठक आहूत हुई। 

 एन०सी०पाण्डेय एडीजे प्रथम ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किया जायें। राष्ट्रीय लोक अदालत जनता की सेवा का एक सर्वोत्तम माध्यम है। इसी के माध्यम से हम लोगों को उनकी आगामी समस्याओं से बचाने का प्रयास करते हैं। इसलिए सभी विभाग राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। 

 गौरव शर्मा एडीजे/नोडल अधिकारी लोक अदालत ने कहा कि अधिक आवाजाही वाले संस्थानों में राष्ट्रीय लोक अदालत की सूचना एवं इसके लाभ के सम्बंध में सूचना पट/बैनर/होडिंग्स लगवायें, जिससे जनता में जागरूकता आएं और वे अधिक से अधिक संख्या में राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंच सके और इसका लाभ लें पाएं।

बैठक में जीडीए, नगर निगम गाजियाबाद, सूचना, एलडीएम, जिला पूर्ति, स्वास्थ्य, बाट—माप, नगर पालिका मोदीनगर, एआरटीओ, बीएसएनएल सहित श्रम विभाग के अधिकारी/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें