गाजियाबाद की सुंदरता से अन्य शहर लेंगे प्रेरणा:नगर आयुक्त
गाजियाबाद । महापौर सुनीता दयाल के नेतृत्व में गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शहर की सुंदरता पर विशेष कार्य किया जा रहा है महापौर स्वम रुचि लेकर इसपर कार्य कर रही हैं जिसके अंतर्गत आज महापौर ने अधिकारियों के साथ बैठक भी की जिसमें नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मालिक,अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार,उद्यान प्रभारी डॉ अनुज सिंह,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश कुमार सिंह मौजूद रहे।
बैठक में महापौर द्वारा शहर में चल रहे सौन्दर्यकरण की विस्तृत जानकारी ली गयी और पूर्व में दी गयी निविदाओं के विषय मे भी जानकारी ली गयी, साथ ही शहर के 4 प्रमुख चोहराहो के सौन्दर्यकरण के विषय एवं प्रवेश द्वारों के विषय मे भी जानकारी ली गयी जिसमे बताया गया कि 20-20 फीट के स्कल्पचर का चिन्हीकरण किया जा चुका है अब लगाने की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी और इसी प्रकार से शहर में भव्य गेट के निर्माण का कार्य भी शुरू किया जाना है जिसमे सबसे अधिक महत्वपूर्ण गेट एलिवेटिड गेट होगा जिसके पूर्व में नामकरण भी किया जा चुका है।महापौर द्वारा बताया गया कि शहर के सौंदर्यीकरण हेतु सभी अधिकारियों को मत भी एक है और इसी कार्ययोजना के साथ हर अपने शहर को साफ व सुन्दर बनाएंगे जिसके लिए नगर निगम हमेशा तत्पर है और शहर में भव्य गेट बनाये जाने की कार्यवाही भी प्रारंभ हो चुकी है जिसमें एक गेट शहर में ऐसा होगा जो बाहर से आने वाले आंगतुकों को श्री राम मंदिर के निर्माण की याद दिलाएगा ओर वह गेट एलीवेटिड गेट होगा जिसके नामकरण पूर्व की मा. सदन की बैठक में श्री राम सेतु किया जा चुका है एवं शहर के अलग अलग स्थानों चोराहों पर सुन्दर स्टेच्यू लगे देख स्थानीय लोग हर्षित होंगे और वह प्रेरणादायी भी रहेंगे।
नगर आयुक्त द्वारा उपस्थित अधिकारियों को एक सप्ताह में कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए, नगर आयुक्त द्वारा बताया गया गाजियाबाद के सौंदर्यकरण को देखकर अन्य शहर भी प्रेरणा लेंगे इस योजना से शहर हित में सौंदर्य करण का निर्णय लिया गया है, इसी के साथ-साथ गाजियाबाद को और अधिक व्यवस्थित करने का भी कार्य निगम द्वारा किया जा रहा है जिसमें शहर के प्रमुख स्थानों को चयन करते हुए उनको जाम मुक्त करने हेतु आवश्यक कट भी बनाए जाएंगे जिसमें सुंदरता का भी ध्यान रखा जाएगा, इसके अलावा गाजियाबाद नगर निगम उद्यान विभाग द्वारा भी सेंट्रल वर्ज तथा ग्रीन बेल्ट को भी हरा भरा किया जा रहा हैl

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें