गाज़ियाबाद । 2 दिसंबर 2025 मेरठ रोड़ स्थित आरकेजी ग्लोबल स्कूल (राज कुमार गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस द्वारा संचालित) में आज 5-दिवसीय भव्य खेल महोत्सव “आह्वान “दि स्पोर्ट्स मीट” का शानदार शुभारंभ हुआ।
2 दिसंबर से 6 दिसंबर 2025 तक चलने वाला यह आयोजन विद्यार्थियों में खेल भावना, अनुशासन और शारीरिक उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।
उद्घाटन समारोह की शुरुआत अतिथियों के हार्दिक स्वागत स्कूल बैंड और एनसीसी कैडेट्स व छात्र दलों की सुसंगठित, आकर्षक और तालबद्ध मार्च-पास्ट से हुई, जिसने विद्यालय के गर्व और अनुशासन का अद्भुत प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन विद्यालय की प्राचार्या कैप्टन डॉ. दिनिशा भारद्वाज सिंह और वाइस चेयरवुमन श्रीमती आंचल गोयल द्वारा रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर किया गया। उनके प्रेरणादायक संदेशों ने आने वाले दिनों के लिए उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा को और बढ़ाया, साथ ही विद्यालय द्वारा खेलों के माध्यम से समग्र शिक्षा को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया।
उद्घाटन के बाद खिलाड़ियों द्वारा शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने निष्ठा, सत्यनिष्ठा और खेलभावना के साथ प्रतिस्पर्धा करने का संकल्प लिया।
पांच विधाएं – एक लक्ष्य
आने वाले पाँच दिनों में विद्यालय का परिसर ऊर्जा और उत्साह से भर जाएगा। विद्यार्थी पाँच प्रमुख खेल विधाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे जिनमें एथलेटिक्स,क्रिकेट,शूटिंग,ताइक्वांडो,खो-खो शूटिंग और ताइक्वांडो जैसे विशेष खेलों को पारंपरिक खेलों—क्रिकेट और खो-खो—के साथ शामिल करना इस बात का प्रमाण है कि आरकेजी ग्लोबल स्कूल विद्यार्थियों को विविध खेलों में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रतिभा का उत्सव
“आह्वान” केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि आने वाले कल के खेल सितारों को पहचानने और उन्हें निखारने का एक महत्त्वपूर्ण मंच है।
सख्त डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और संपूर्ण कार्यक्रम की प्रभावी व्यवस्था, विद्यालय के समर्पित शिक्षकों द्वारा सुनिश्चित की जा रही है, ताकि प्रतिभागियों, अभिभावकों और स्टाफ के लिए यह अनुभव यादगार और सहज रहे।
आरकेजी ग्लोबल स्कूल के बारे में
दिल्ली-मेरठ रोड पर स्थित आरकेजी ग्लोबल स्कूल एक प्रतिष्ठित नॉलेज रिसोर्स सेंटर है।
राज कुमार गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस के संरक्षण में यह विद्यालय शैक्षणिक उत्कृष्टता और विद्यार्थियों के समग्र व्यक्तित्व विकास के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें